मज़हर इमाम
ग़ज़ल 61
नज़्म 5
अशआर 28
अस्र-ए-नौ मुझ को निगाहों मैं छुपा कर रख ले
एक मिटती हुई तहज़ीब का सरमाया हूँ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
निगाह ओ दिल के पास हो वो मेरा आश्ना रहे
हवस है या कि इश्क़ है ये कौन सोचता रहे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
समेट लें मह ओ ख़ुर्शीद रौशनी अपनी
सलाहियत है ज़मीं में भी जगमगाने की
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
हमें वो हमीं से जुदा कर गया
बड़ा ज़ुल्म इस मेहरबानी में था
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
रेखाचित्र 2
पुस्तकें 910
चित्र शायरी 4
ज़िंदगी काविश-ए-बातिल है मिरा साथ न छोड़ तू ही इक उम्र का हासिल है मिरा साथ न छोड़ लोग मिलते हैं सर-ए-राह गुज़र जाते हैं तू ही इक हम-सफ़र-ए-दिल है मिरा साथ न छोड़ तू ने सोचा है मुझे तू ने सँवारा है मुझे तू मिरा ज़ेहन मिरा दिल है मिरा साथ न छोड़ तू न होगा तो कहाँ जा के जलूँगा शब भर तुझ से ही गर्मी-ए-महफ़िल है मिरा साथ न छोड़ मैं कि बिफरे हुए तूफ़ाँ में हूँ लहरों लहरों तू कि आसूदा-ए-साहिल है मिरा साथ न छोड़ इस रिफ़ाक़त को सिपर अपनी बना लें जी लें शहर का शहर ही क़ातिल है मिरा साथ न छोड़ एक मैं ने ही उगाए नहीं ख़्वाबों के गुलाब तू भी इस जुर्म में शामिल है मिरा साथ न छोड़ अब किसी राह पे जलते नहीं चाहत के चराग़ तू मिरी आख़िरी मंज़िल है मिरा साथ न छोड़