Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Rasa Chughtai's Photo'

रसा चुग़ताई

1928 - 2018 | कराची, पाकिस्तान

रसा चुग़ताई के शेर

20.7K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

तिरे नज़दीक कर सोचता हूँ

मैं ज़िंदा था कि अब ज़िंदा हुआ हूँ

हम किसी को गवाह क्या करते

इस खुले आसमान के आगे

इस घर की सारी दीवारें शीशे की हैं

लेकिन इस घर का मालिक ख़ुद इक पत्थर है

सिर्फ़ माने थी हया बंद-ए-क़बा खुलने तलक

फिर तो वो जान-ए-हया ऐसा खुला ऐसा खुला

बहुत दिनों से कोई हादसा नहीं गुज़रा

कहीं ज़माने को हम याद फिर जाएँ

शेर-ओ-सुख़न का शहर नहीं ये शहर-ए-इज़्ज़त-ए-दारां है

तुम तो 'रसा' बद-नाम हुए क्यूँ औरों को बद-नाम करूँ

तेरे आने का इंतिज़ार रहा

उम्र भर मौसम-ए-बहार रहा

वहाँ अब ख़्वाब-गाहें बन गई हैं

उठे थे आब-दीदा हम जहाँ से

अक्स-ए-ज़ुल्फ़-ए-रवाँ नहीं जाता

दिल से ग़म का धुआँ नहीं जाता

उस से कहना कि कभी के मिले

हम से रंजिश का सबब जो भी हो

घर में जी लगता नहीं और शहर के

रास्ते लगते नहीं अपने अज़ीज़

हुईं आँखें अजब बेहाल अब के

ये बारिश कर गई कंगाल अब के

दिल धड़कता है सर-ए-राह-ए-ख़याल

अब ये आवाज़ जहाँ तक पहुँचे

उठ रहा है धुआँ मिरे घर में

आग दीवार से उधर की है

अल्फ़ाज़ में बंद हैं मआनी

उनवान-ए-किताब-ए-दिल खुला है

उठा लाया हूँ सारे ख़्वाब अपने

तिरी यादों के बोसीदा मकाँ से

आज मौज़ू-ए-गुफ़्तुगू है हयात

अब कोई और बात कल कहना

हाल-ए-दिल पूछते हो क्या तुम ने

होते देखा है दिल उदास कहीं

इश्क़ में भी सियासतें निकलीं

क़ुर्बतों में भी फ़ासला निकला

कौन दिल की ज़बाँ समझता है

दिल मगर ये कहाँ समझता है

है कोई यहाँ शहर में ऐसा कि जिसे मैं

अपना कहूँ और वो अपना मुझे समझे

और कुछ यूँ हुआ कि बच्चों ने

छीना-झपटी में तोड़ डाला मुझे

तुझ से मिलने को बे-क़रार था दिल

तुझ से मिल कर भी बे-क़रार रहा

आरिज़ों को तिरे कँवल कहना

इतना आसाँ नहीं ग़ज़ल कहना

उन झील सी गहरी आँखों में

इक लहर सी हर दम रहती है

सहरा-ए-बे-ख़याल में जल-थल कहाँ के हैं

आख़िर हवा-ए-शौक़ ये बादल कहाँ के हैं

बहुत दिनों में ये उक़्दा खुला कि मैं भी हूँ

फ़ना की राह में इक नक़्श-ए-जावेदाँ की तरह

चाँद होता नहीं हर इक चेहरा

फूल होते नहीं सुख़न सारे

आहटें सुन रहा हूँ यादों की

आज भी अपने इंतिज़ार में गुम

जिन आँखों से मुझे तुम देखते हो

मैं उन आँखों से दुनिया देखता हूँ

बारहा हम पे क़यामत गुज़री

बारहा हम तिरे दर से गुज़रे

शहर में जैसे कोई आसेब है

शहर में मुद्दत से हंगामा नहीं

मिट्टी जब तक नम रहती है

ख़ुश्बू ताज़ा-दम रहती है

शाम ही से बरस रही है रात

रंग अपने सँभाल कर रखना

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 13-14-15 December 2024 - Jawaharlal Nehru Stadium , Gate No. 1, New Delhi

Get Tickets
बोलिए