अमीर हम्ज़ा साक़िब
ग़ज़ल 91
अशआर 13
तू आया लौट आया है गुज़रे दिनों का नूर
चेहरों पे अपने वर्ना तो बरसों का ज़ंग था
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
मकाँ उजाड़ था और ला-मकाँ की ख़्वाहिश थी
सो अपने आप से बाहर क़याम कर लिया है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
मेरी बरहना पुश्त थी कोड़ों से सब्ज़ ओ सुर्ख़
गोरे बदन पे उस के भी नीला निशान था
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
रौशन अलाव होते ही आया तरंग में
वो क़िस्सा-गो ख़ुद अपने में इक दास्तान था
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
लहू जिगर का हुआ सर्फ़-ए-रंग-ए-दस्त-ए-हिना
जो सौदा सर में था सहरा खंगालने में गया
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए