aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair
jis ke hote hue hote the zamāne mere
कैफ़ भोपाली, ख़्वाजा मोहम्मद इदरीस (1917-1919) लोकप्रियता की बुलन्दियों को छूने वाले क़लन्दर-मिज़ाज शाइर। प्रगतिशील विचारधारा से प्रभावित। मशहूर फ़िल्म-गीतकार जिनके कई गीत लोगों की ज़बानों पर हैं। भोपाल (मध्यप्रदेश) में जन्म। शाइरी विरासत में मिली कि माँ-बाप दोनों शाइर थे। शेरी भोपाली के शागिर्द रहे।