आपकी खोज से संबंधित
परिणाम "नक़्श-ए-रंगा-रंग"
शेर के संबंधित परिणाम "नक़्श-ए-रंगा-रंग"
शेर
तदबीर के दस्त-ए-रंगीं से तक़दीर दरख़्शाँ होती है
क़ुदरत भी मदद फ़रमाती है जब कोशिश-ए-इंसाँ होती है
हफ़ीज़ बनारसी
शेर
किसी का जल्वा-ए-रंगीं ये कहता है इन्हें पूजो
ये उस पत्थर के बुत हैं जिस पे पिस्ती थी हिना मेरी
मुज़्तर ख़ैराबादी
शेर
होते होते न हुआ मिसरा-ए-रंगीं मौज़ूँ
बंद क्यूँ हो गया ख़ून-ए-जिगर आते आते
मिर्ज़ा मासिता बेग मुंतही
शेर
हर किताब-ए-सोहबत-ए-रंगीं के मअ'नी देख कर
फ़र्द-ए-तन्हाई के मज़मूँ कूँ किया हूँ इंतिख़ाब
मिर्ज़ा दाऊद बेग
शेर
अरे ओ अदीब-ए-फ़सुर्दा-ख़ू अरे ओ मुग़न्नी-ए-रंग ओ बू
अभी हाशिए पे खड़ा है तू बहुत आगे अहल-ए-हुनर गए
वामिक़ जौनपुरी
शेर
छुपाए हूँ मैं ग़म-ए-इश्क़ अपनी रग रग में
न चाक है मिरा दामन न आस्तीं नम है