aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair
jis ke hote hue hote the zamāne mere
परिणाम "deewan e meer hasan meer hasan ebooks"
जान-ओ-दिल हैं उदास से मेरेउठ गया कौन पास से मेरे
इतने आँसू तो न थे दीदा-ए-तर के आगेअब तो पानी ही भरा रहता है घर के आगे
इज़हार-ए-ख़मोशी में है सौ तरह की फ़रियादज़ाहिर का ये पर्दा है कि मैं कुछ नहीं कहता
मत पोंछ अबरू-ए-अरक़-आलूद हाथ सेलाज़िम है एहतियात कि है आब-दार तेग़
दर्द करता है तप-ए-इश्क़ की शिद्दत से मिरासर जुदा सीना जुदा क़ल्ब जुदा शाना जुदा
ज़ुल्म कब तक कीजिएगा इस दिल-ए-नाशाद परअब तो इस बंदे पे टुक कीजे करम बंदा-नवाज़
कूचा-ए-यार है और दैर है और काबा हैदेखिए इश्क़ हमें आह किधर लावेगा
मत बख़्त-ए-ख़ुफ़्ता पर मिरे हँस ऐ रक़ीब तूहोगा तिरे नसीब भी ये ख़्वाब देखना
मैं भी इक मअनी-ए-पेचीदा अजब था कि 'हसन'गुफ़्तुगू मेरी न पहुँची कभी तक़रीर तलक
काबे को गया छोड़ के क्यूँ दिल को तू ऐ शैख़टुक जी में समझता तो सही याँ भी तो रब था
न लेट इस तरह मुँह पर ज़ुल्फ़ को बिखरा के ऐ ज़ालिमज़रा उठ बैठ तू इस दम कि दोनों वक़्त मिलते हैं
खा के ग़म ख़्वान-ए-इश्क़ के मेहमानहाथ ख़ून-ए-जिगर से धोते हैं
किस वक़्त में बसा था इलाही ये मुल्क-ए-दिलसदमे ही पड़ते रहते हैं नित इस दयार पर
शब-ए-अव्वल तो तवक़्क़ो पे तिरे वादे केसहल होती है बला होती है पर आख़िर-ए-शब
क्या शिकवा करें कुंज-ए-क़फ़स का दिल-ए-मुज़्तरहम ने तो चमन में भी टुक आराम न पाया
वो ताब-ओ-तवाँ कहाँ है यारबजो इस दिल-ए-ना-तवाँ में तब था
दिल-ओ-जाँ जो हैं ये सो अपने नहींसमझते हैं इन को तो हम आप का
नाख़ुन न पहुँचा आबला-ए-दिल तलक 'हसन'हम मर गए ये हम से न आख़िर गिरह गई
बुत-ख़ाना-ए-दिल मेरा काबे के बराबर हैवाजिब है तुझे जानाँ इकराम मिरे दिल का
जब लगे होंगे जुदा हज़रत-ए-दिल हम ने कहाफिर भी मिलिएगा कभी हम से कहा या क़िस्मत
Devoted to the preservation & promotion of Urdu
A Trilingual Treasure of Urdu Words
Online Treasure of Sufi and Sant Poetry
World of Hindi language and literature
The best way to learn Urdu online
Best of Urdu & Hindi Books