aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair
jis ke hote hue hote the zamāne mere
परिणाम "ख़ुश-नसीब"
किस क़दर ख़ुश-नसीब होते हैंजो शरीफ़-ओ-नजीब होते हैं
जो ख़ुश-नसीब तेरे इश्क़ में ख़राब हुएब-ए'तिबार-ए-हक़ीक़त वो कामयाब हुए
जो ख़ुश-नसीब हुज़ूरी में जा निकलता हैलबों से नग़्मा-ए-सल्ल-ए-अला निकलता है
जहाँ में लोग वही ख़ुश-नसीब होते हैंकि जिन के चाहने वाले क़रीब होते हैं
तू ख़ुश-नसीब है हर शख़्स है असीरों मेंलिखा हुआ है तिरे हाथ की लकीरों में
वो ख़ुश-नसीब हैं दीदार जिन को हासिल हैमैं तुम से दूर हूँ मेरी तो ये भी मुश्किल है
मैं ख़ुश-नसीब हूँ मुझ को किसी का प्यार मिलाबड़ा हसीन मिरे दिल का राज़दार मिला
फूल अपने वस्फ़ सुनते हैं उस ख़ुश-नसीब सेक्या फूल झड़ते हैं दहन-ए-अंदलीब से
इस दौर में तो मैं भी बड़ा ख़ुश-नसीब थाजिस दौर में हुज़ूर वो मेरे क़रीब था
मैं ख़ुश-नसीब ख़ैर से रौशन-ख़याल थावर्ना अँधेरी रात में चलना मुहाल था
कहाँ हर एक को ए'ज़ाज़-ए-इश्क़ मिलता है'पयाम' हम सा कोई पहले ख़ुश-नसीब तो हो
आप जिन के क़रीब होते हैंवो बड़े ख़ुश-नसीब होते हैं
यारान-ए-ख़ुश-नसीब में होगा मिरा शुमारकुछ रोज़ तुझ से दोस्त तअ'ल्लुक़ अगर रहा
कितना ख़ुश-नसीब हूँदिल मिला दुखा हुआ
तू बड़ा ख़ुश-नसीब है 'आज़र'तुझ पे आसान हो गया रस्ता
वो जो तेरे क़रीब होता हैकिस क़दर ख़ुश-नसीब होता है
ख़ुश रहें जो नसीब पर अपनेचंद ही ख़ुश-नसीब होते हैं
हम बड़े ख़ुश-नसीब हैं वर्नाआप को किस से प्यार होता है
वो बड़ा ख़ुश-नसीब है जिस कोलज़्ज़त-ए-इंतिज़ार मिल जाए
शायरी है सरमाया ख़ुश-नसीब लोगों काबाँस की हर इक टहनी बाँसुरी नहीं होती
Devoted to the preservation & promotion of Urdu
A Trilingual Treasure of Urdu Words
Online Treasure of Sufi and Sant Poetry
World of Hindi language and literature
The best way to learn Urdu online
Best of Urdu & Hindi Books