aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair
jis ke hote hue hote the zamāne mere
परिणाम "बद-दुआ"
ज़िंदगी जैसे बद-दुआ' साईंकोई ए'जाज़ कर दिखा साईं
दुआ देगी तुझे दिल से 'दुआ' भीभरोसा उस पे थोड़ा बद-गुमाँ कर
सुनो उजड़ा मकाँ इक बद-दुआ हैसदा अंदर सदा अंदर सदा है
वो बद-दुआ उसे समझे अगर दुआ लिक्खूँअब ऐसे शख़्स को मैं अपना हाल क्या लिक्खूँ
हम तुम्हें बद-दुआ' नहीं देंगेइतनी लम्बी सज़ा नहीं देंगे
क़ुबूल होती हुई बद-दुआ से डरते हैंवगर्ना लोग कहाँ ये ख़ुदा से डरते हैं
उस के होंटों पे बद-दुआ' भी नहींअब मिरे वास्ते सज़ा भी नहीं
मिरे वजूद पे किस बद-दुआ' का साया हैजिसे भी अपना समझ लूँ वही पराया है
दश्त की बद-दुआ' न लो लोगोपेड़ कहता है क्या सुनो लोगो
दुआ है और न कोई बद-दुआ' हैये दुनिया तो महज़ इक हादिसा है
कभी दुआ तो कभी बद-दुआ से लड़ते हुएतमाम उम्र गुज़ारी हवा से लड़ते हुए
करम है उस का कोई बद-दुआ' नहीं लगतीमिरे चराग़ जलें तो हवा नहीं लगती
अपना मिलन किसी की दिली बद-दुआ' भी हैया'नी हमारा वस्ल हमारी सज़ा भी है
किस दुखे दिल की बद-दुआ' हूँ मैंआज-कल ख़ुद से भी ख़फ़ा हूँ मैं
कोई दुआ है या फिर बद-दुआ है मेरे लिएये कौन पिछले पहर रो रहा है मेरे लिए
दुआ के बस का नहीं बद-दुआ' के बस का नहींइक ऐसा बंदा हूँ मैं जो ख़ुदा के बस का नहीं
हों लाख ज़ुल्म मगर बद-दु'आ नहीं देंगेज़मीन माँ है ज़मीं को दग़ा नहीं देंगे
लग गई किस की बद-दु'आ तुम कोजुर्म हम ने किया सज़ा तुम को
बद-दु'आ तेरी मिरे हक़ में दु'आ हो जानाहै करामत तुझे एहसास-ए-वफ़ा हो जाना
मैं नज़र से पी रहा था तो ये दिल ने बद-दुआ दीतिरा हाथ ज़िंदगी भर कभी जाम तक न पहुँचे
Devoted to the preservation & promotion of Urdu
A Trilingual Treasure of Urdu Words
Online Treasure of Sufi and Sant Poetry
World of Hindi language and literature
The best way to learn Urdu online
Best of Urdu & Hindi Books