aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair
jis ke hote hue hote the zamāne mere
परिणाम "vaada-vafaa"
उन का वा'दा वफ़ा नहीं होतादिल कि फिर भी ख़फ़ा नहीं होता
जैसे किसी से वस्ल का वा'दा वफ़ा हुआयूँ सुब्ह-दम चराग़ से शो'ला जुदा हुआ
बेवफ़ा कहने की शिकायत हैतो भी वादा-वफ़ा नहीं होता
जहाँ गए यही देखा कि लोग मरते हैंयही सुना कि वो वा'दा वफ़ा नहीं करते
लज़्ज़त-ए-इंतिज़ार ही न रहेकहीं वादा वफ़ा न हो जाए
उस ने छेड़ा था मुझे तुम जान दोगे कब हमेंकह दिया मैं ने भी जब वादा वफ़ा हो जाएगा
हश्र के दिन की रात हो कि न होअपना वा'दा वफ़ा करे कोई
ऐ फ़ना मेरी मय्यत पे कहते हैं वोआप ने अपना वा'दा वफ़ा कर दिया
अपने पहलू में तुझे देख के हैरत है मुझेख़र्क़-ए-आदत है तिरा वादा वफ़ा हो जाना
कभी कोई वादा वफ़ा न कर यूँही रोज़ रोज़ बहाना करतू फ़रेब दे के चला गया तिरा ए'तिबार नहीं गया
मौत है वा'दा वफ़ा करने का नामइक हयात-ए-नौ का है आग़ाज़ दोस्त
हश्र के दिन की रात हो कि न होअपना व'अदा वफ़ा करे कोई
इस में हमारी अपनी ख़ुदी का सवाल थाएहसाँ नहीं किया है जो वादा वफ़ा किया
न जाने किस क़दर मसरूफ़ होगातिरा वादा-वफ़ा होने से पहले
कोई वा'दा वफ़ा नहीं करतावो तग़ाफ़ुल शि'आर क्या कीजे
तुम से वा'दा वफ़ा नहीं होतादिल है फिर भी ख़फ़ा नहीं होता
हम उन के वा'दा-ए-फ़र्दा को ले के बैठे हैंकि जिन से आज का वा'दा वफ़ा किया न गया
जिसे करना हो कोई वादा-वफ़ातो वो फिर लौट कर भी आता है
है अजब दौर बेवफ़ाई काकोई वा'दा वफ़ा नहीं होता
इतना करम इतनी अता फिर हो न होतुम से सनम वादा वफ़ा फिर हो न हो
Devoted to the preservation & promotion of Urdu
A Trilingual Treasure of Urdu Words
Online Treasure of Sufi and Sant Poetry
World of Hindi language and literature
The best way to learn Urdu online
Best of Urdu & Hindi Books