उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
"piTaa" का अर्थ
रेख़्ता शब्दकोश
piTaa
पिटाپِٹا
वह पत्र या लेख्य जो मध्ययुग में असामी या काश्तकार किसी जमींदार की जमीन जोतने-बोने के लिए लेते समय उसे इसलिए लिखकर देता था कि नियत समय के उपरांत जमींदार को उस जमीन का फिर से मनमाना उपयोग करने का अधिकार हो जायगा। विशेष-इसकी स्वीकृति का सूचक जो लेख्य जमींदार लिख देता था, उसे ' कबूलियत ' कहते थे। क्रि० प्र०-लिखना।-लिखाना।