उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
आज का शब्द
तबर्रुक
- tabarruk
- تبَرّک
शब्दार्थ
प्रसाद, पवित्र खाना या वस्तु, मुबारक समझना, बरकत लेना, वो चीज़ जिस से बरकत ली जाये, वह चीज़ जिसमें बरकत होने का विश्वास हो, वह चीज़ जो किसी महात्मा या दरवेश से मिले, वह प्रसाद जो किसी बुजुर्ग आदि की फ़तहा का हो, बुजुर्गों से सम्बन्ध रखनेवाली चीज़
हमारी ख़ाक तबर्रुक समझ के ले जाओ
हमारी जान मोहब्बत की लौ में जलती थी
"ज़मीं नई थी 'अनासिर की ख़ू बदलती थी" बिलाल अहमद की ग़ज़ल से