उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
आज का शब्द
साकित
- saakit
- ساکت
शब्दार्थ
निष्क्रिय, गतिहीन, निश्चल, शांत, चुप
पाँव साकित हो गए 'सरवत' किसी को देख कर
इक कशिश महताब जैसी चेहरा-ए-दिलबर में थी
"रात बाग़ीचे पे थी और रौशनी पत्थर में थी" सरवत हुसैन की ग़ज़ल से