उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
आज का शब्द
मवद्दत
- mavaddat
- موَدَّت
शब्दार्थ
प्रेम, मित्रता, मोहब्बत, किसी की महानता को स्वीकार करते हुऐ उस से प्यार, मोहब्बत करना, दोस्ती, निस्वार्थ प्रेम, मैत्री
यख़-बस्ता शब गुज़ार कभी तू भी हिज्र में
मेरी तरह किसी से मवद्दत तुझे भी हो
"तन्हा सफ़र में चलने की आदत तुझे भी हो" मोहम्मद मुस्तहसन जामी की ग़ज़ल से