उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
आज का शब्द
दरगुज़र
- darguzar
- درگزَر
शब्दार्थ
क्षमा, माफ़ी, दोषों को अनदेखा करने की क्रिया या भाव
गुज़री जो रहगुज़र में उसे दरगुज़र किया
और फिर ये तज़्किरा कभी जा कर न घर किया
"गुज़री जो रहगुज़र में उसे दरगुज़र किया" ख़्वाज़ा रज़ी हैदर की ग़ज़ल से