अब्बास अली ख़ान बेखुद
ग़ज़ल 23
अशआर 5
इन बुतों ने मुझ को बे-ख़ुद किस क़दर धोके दिए
सीधा-सादा जान कर मर्द-ए-मुसलमाँ देख कर
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
करते हैं अर्बाब-ए-दिल अंदाज़ा-ए-जोश-ए-बहार
मेरा दामन देख कर मेरा गरेबाँ देख कर
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
किसी से इश्क़ करना और इस को बा-ख़बर करना
है अपने मतलब-ए-दुश्वार को दुश्वार-तर करना
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
तवज्जोह चारा-गर की बाइस-ए-तकलीफ़ है 'बेख़ुद'
इज़ाफ़ा है मुसीबत में दवाओं का असर करना
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
हालत के तग़य्युर पर हो मातम-ए-माज़ी क्यूँ
इक वो भी ज़माना था इक ये भी ज़माना है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए