उपनाम : '‘अंजुम’'
मूल नाम : फज़लुद्दीन
जन्म : 28 Sep 1920 | कपूरथला, पंजाब
निधन : 13 Apr 2001
अंजुम रूमानी का असल नाम फ़ज़ल दीन था. 28 सितम्बर 1920 को सुलतानपुर लोधी रियासत कपूरथला (पूर्वी पंजाब) में पैदा हुए. गणित में एम.ए. किया और शिक्षा-दीक्षा से सम्बद्ध हो गये. इस्लामिया कालेज जालंधर, इमर्सन कालेज लाहौर, गवर्नमेंट कालेज साहिवाल और दयालसिंह कालेज लाहौर में अपनी सेवाएँ दीं. वह हल्क़ाए अरबाबे ज़ौक़ लाहौर के सेक्रेटरी भी रहे और पंजाब रेयाज़ी सोसाइटी के सद्र भी. 2001 में लाहौर में देहांत हुआ.
अंजुम रूमानी की ग़ज़लों का संग्रह ‘कुए मलामत’ और ना’तों का संग्रह ‘सना और तरह की’ के नाम से प्रकाशित हुआ.