बासिर सुल्तान काज़मी
ग़ज़ल 48
नज़्म 10
अशआर 15
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
कैसे याद रही तुझ को
मेरी इक छोटी सी भूल
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
जब भी मिले हम उन से उन्हों ने यही कहा
बस आज आने वाले थे हम आप की तरफ़
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
दिल लगा लेते हैं अहल-ए-दिल वतन कोई भी हो
फूल को खिलने से मतलब है चमन कोई भी हो
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
तेरे दिए हुए दुख
तेरे नाम करेंगे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
पुस्तकें 13
चित्र शायरी 2
ये नहीं है कि तुझे मैं ने पुकारा कम है मेरे नालों को हवाओं का सहारा कम है इस क़दर हिज्र में की नज्म-शुमारी हम ने जान लेते हैं कहाँ कोई सितारा कम है दोस्ती में तो कोई शक नहीं उस की पर वो दोस्त दुश्मन का ज़ियादा है हमारा कम है साफ़ इज़हार हो और वो भी कम-अज़-कम दो बार हम वो आक़िल हैं जिन्हें एक इशारा कम है एक रुख़्सार पे देखा है वो तिल हम ने भी हो समरक़ंद मुक़ाबिल कि बुख़ारा कम है इतनी जल्दी न बना राय मिरे बारे में हम ने हमराह अभी वक़्त गुज़ारा कम है बाग़ इक हम को मिला था मगर उस को अफ़्सोस हम ने जी भर के बिगाड़ा है सँवारा कम है आज तक अपनी समझ में नहीं आया 'बासिर' कौन सा काम है वो जिस में ख़सारा कम है