उपनाम : 'शैदा'
मूल नाम : अजमल ख़ाँ
जन्म : 12 Feb 1868 | दिल्ली
निधन : 29 Dec 1927
शैदा, हकीम मोहम्मद अजमल खाँ (1868-1927) देहली के मशहूर कहीम जिन्हें ‘मसीहुल्मुल्क’ कहा जाता था। आज़ादी की लड़ाई के बड़े नेताओं में शुमार होते थे। नवाब रामपुर के ख़ास तबीब थे और वही संदिग्ध हालात में मौत हुई। कहा जाता है कि उन्हें जह्र दिया गया था।