सययद मोहम्म्द अब्दुल ग़फ़ूर शहबाज़
ग़ज़ल 5
अशआर 7
अंजाम ख़ुशी का दुनिया में सच कहते हो ग़म होता है
साबित है गुल और शबनम से जो हँसता है वो रोता है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
ख़ुदा ने मुँह में ज़बान दी है तो शुक्र ये है कि मुँह से बोलो
कि कुछ दिनों में न मुँह रहेगा न मुँह में चलती ज़बाँ रहेगी
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
दिल तो दिल अफ़ई-ए-गेसू वो बला है काफ़िर
इस का काटा कोई अफ़ई भी न पानी माँगे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
शब-ए-फ़िराक़ का छाया हुआ है रोब ऐसा
बुला बुला के थके हम क़ज़ा नहीं आई
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
हम रो रो अश्क बहाते हैं वो तूफ़ाँ बैठे उठाते हैं
यूँ हँस हँस कर फ़रमाते हैं क्यूँ मर्द का नाम डुबोता है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए