उपनाम : 'सबा'
मूल नाम : सय्यद सिब्त अली
जन्म : 11 Nov 1935 | सियालकोट, पंजाब
निधन : 14 May 1980
सिब्ते अली सबा 11 नवंबर 1935 को सियालकोट में पैदा हुए. आरंभिक शिक्षा रुड़की (भारत) और सियालकोट में प्राप्त की. 1953 में पाकिस्तानी फ़ौज में शामिल हुए. उम्र के आखिरी दिनों में पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्रीज वाघा कैंट में मुलाज़िम रहे. 14 मई 1980 को देहांत हुआ. देहांत के बाद उनका काव्य संग्रह ‘तश्त-ए-मुराद’ के नाम से अख़बार प्रकाशित हुआ.
सिब्ते अली सबा ने कई ऐसे शे’र कहे हैं जो कहावत के रूप में प्रचलित हो गये हैं. इसके अलावा भी उनकी शाइरी ज़िन्दगी के नये रंगों की सैर का रूपक है.