ज़िया फ़त्हाबादी, मेह्र लाल सोनी (1913-1986) पंजाब के शह्र कपूर थला में पैदाइश। शिक्षा जयपुर, अमृतसर और लाहौर में हुई। लाहौर में ही उन्हें फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, मीरा जी वग़ैरा का साथ मिला और शाइरी का चस्का पड़ा। कहा जाता है कि ये भी मीरा नाम की उसी लड़की पर आशिक़ थे जिसने मीरा जी को अफ़्साना बना डाला। रिज़र्व बैंक में मुलाज़िम थे। मशहूर शाइर‘ सीमाब’ अकबराबादी की शागिर्दी में रहे।