महेश चंद्र नक़्श मेरठ के एक छोटे से गांव में पैदा हुए । यहीं उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई । नक़्श दिल्ली परिवहन निगम में यातायात इंस्पेक्टर थे । ऑल इंडिया रेडियो के कई प्रमुख और मशहूर गायकों ने उनके कलाम को अपनी आवाज़ दी । शायरी में श्री राम कृष्ण मुज़्तर के शिष्य थे । कभी-कभार हज़रत बिस्मिल सईदी को भी अपना कलाम दिखाते थे । मुशायरों से दूर रहे । ख़राम, अंदाज़ और दर्पण उनके शायरी के संग्रह हैं ।1980 में दिल्ली में निधन हुआ ।