वाली आसी विशेष लखनवी तर्ज़ की शायरी के लिए मशहूर हैं. उनकी पैदाइश 1939 में लखनऊ में हुई, लखनऊ ही से शिक्षा प्राप्त की. घर और आस पास की फ़ज़ा शेरो शायरी की थी, इसलिए बहुत छोटी सी उम्र ही से शायरी करने लगे.आसी के पिता अब्दुलबारी आसी ख़ुद एक उस्ताद शायर थे. आसी अपने पिता के साथ शायरी की महफ़िलों और मुशायरों में शरीक होने लगे थे. धीरे धीरे उनकी अपनी जगह भी बनती गयी और एक वक़्त में वह मुशायरों के लोकप्रिय शायर माने जाने लगे. लखनऊ के अदबी व शेरी समाज में आसी की हैसियत एक उस्ताद शायर की थी. उनसे संशोधन कराने वाले शायरों की एक लम्बी सूची है .आसी का ‘मक्तबा दीनो अदब’ एक वक़्त में लखनऊ के अदीबों व शायरों के बैठक का अड्डा बना रहता था.