इक दिन बी मुर्ग़ी से छुप कर निकले सैर को चूज़े दस
कुचल के भागी इक चूज़े को शहर की नीली ओमनी बस
बाक़ी रह गए नौ
चूँ चूँ करते शोर मचाते आगे बढ़े ये चूज़े नौ
ठहर गया इक चूज़ा देख के कूड़े के इक ढेर में जो
बाक़ी रह गए आठ
चूँ चूँ करते शोर मचाते आगे बढ़े अब चूज़े आठ
देखने जोहड़ पर एक ठहरा बत्तख़ के बच्चों के ठाठ
बाक़ी रह गए सात
चूँ चूँ करते शोर मचाते आगे बढ़े लो चूज़े सात
इक ने गधे से हाथ मिला कर खाई यारो ऐसी लात
बाक़ी रह गए छे
चूँ चूँ करते शोर मचाते आगे बढ़े जब चूज़े छे
सब से बड़े ने रुक कर पूछा हम कल कितने भाई थे
गिने तो निकले पाँच
चूँ चूँ करते शोर मचाते आगे बढ़े अब चूज़े पाँच
पैर पकड़ कर बैठ गया इक ऐसा चुभा पंजे में काँच
बाक़ी रह गए चार
चूँ चूँ करते शोर मचाते आगे बढ़े ये चूज़े चार
इक को रोक लिया बिल्ली ने ऐसा उस पर आया प्यार
बाक़ी रह गए तीन
चूँ चूँ करते शोर मचाते आगे बढ़े अब चूज़े तीन
ठहर गया इक चूज़ा सुन कर इक जोगी की मीठी बीन
बाक़ी रह गए दो
चूँ चूँ करते शोर मचाते आगे बढ़े जब चूज़े दो
उड़ती चील अचानक झपटी ले गई सब से छोटे को
बाक़ी रह गया एक
एक अकेला चूँ चूँ बोला घर को भागा बन कर नेक
एक ख़ुदा है एक रसूल है अपना दीन ईमान भी एक