राजनीति और राजनेताओं के बारे में मंटो के प्रसिद्ध उद्धरण
मंटो ने अपनी तहरीरों
में समाज के हर उस रवैय्ये, हर उस रुख़ और हर उस पहलू की आलोचना की है जिसकी मौजूदगी समाजी ढाँचे को कमज़ोर करने के मुतरादिफ़ है। वो चाहे धार्मिक अतिवाद हो, बूर्जुआ तबक़े के अत्वार हों, नाम-निहाद तहज़ीब का बोझ हो या फिर सियासत और सयासी लीडरान हों। राह से भटकी हुई राजनीति और राजनेताओं पर मंटो की ये उद्धरण पढ़ कर आप मंटो की इस रविश का अंदाज़ा लगा सकते हैं।
पहले मज़हब सीनों में होता था आजकल टोपियों में होता है। सियासत भी अब टोपियों में चली आई है। ज़िंदाबाद टोपियाँ।
-
टैग्ज़ : धर्मऔर 3 अन्य
याद रखिए वतन की ख़िदमत शिकम-सेर लोग कभी नहीं कर सकेंगे। वज़्नी मेअ्दे के साथ जो शख़्स वतन की ख़िदमत के लिए आगे बढ़े, उसे लात मार कर बाहर निकाल दीजिए।
-
टैग्ज़ : जनताऔर 2 अन्य
मुझे नाम निहाद कम्यूनिस्टों से बड़ी चिड़ है। वो लोग मुझे बहुत खलते हैं जो नर्म-नर्म सोफ़ों पर बैठ कर दरांती और हथौड़े की ज़र्बों की बातें करते हैं।
-
टैग्ज़ : समाजऔर 1 अन्य
लीडर जब आँसू बहा कर लोगों से कहते हैं कि मज़हब ख़तरे में है तो इसमें कोई हक़ीक़त नहीं होती। मज़हब ऐसी चीज़ ही नहीं कि ख़तरे में पड़ सके, अगर किसी बात का ख़तरा है तो वो लीडरों का है जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए मज़हब को ख़तरे में डालते हैं।
-
टैग्ज़ : जनताऔर 3 अन्य
हिन्दुस्तान को उन लीडरों से बचाओ जो मुल्क की फ़िज़ा बिगाड़ रहे हैं और अवाम को गुमराह कर रहे हैं।
-
टैग्ज़ : धर्मऔर 3 अन्य
मैं तो बाज़-औक़ात ऐसा महसूस करता हूँ कि हुकूमत और रिआया का रिश्ता रूठे हुए ख़ावंद और बीवी का रिश्ता है।
-
टैग्ज़ : समाजऔर 1 अन्य
सियासत और मज़हब की लाश हमारे नामवर लीडर अपने कँधों पर उठाए फिरते हैं और सीधे सादे लोगों को जो हर बात मान लेने के आदी होते हैं ये कहते फिरते हैं कि वो इस लाश को अज़ सर-ए-नौ ज़िंदगी बख़्श रहे हैं।
-
टैग्ज़ : धर्मऔर 2 अन्य
ये लोग जिन्हें उर्फ़-ए-आम में लीडर कहा जाता है, सियासत और मज़हब को लंगड़ा, लूला और ज़ख़्मी आदमी तसव्वुर करते हैं।
-
टैग्ज़ : धर्मऔर 3 अन्य
सियासियात से मुझे कोई दिलचस्पी नहीं। लीडरों और दवा फ़रोशों को मैं एक ही ज़ुमरे में शुमार करता हूँ। लीडरी और दवा फ़रोशी, ये दोनों पेशे हैं। दवा फ़रोश और लीडर दोनों दूसरों के नुस्खे़ इस्तेमाल करते हैं।
-
टैग्ज़ : नेताऔर 1 अन्य
ये लोग जो अपने घरों का निज़ाम दरुस्त नहीं कर सकते, ये लोग जिनका कैरेक्टर बेहद पस्त होता है, सियासत के मैदान में अपने वतन का निज़ाम ठीक करने और लोगों को अख़लाक़ियात का सबक़ देने के लिए निकलते हैं... किस क़दर मज़हका-ख़ेज़ चीज़ है!
-
टैग्ज़ : आयरनीऔर 3 अन्य