ज़ुहूर नज़र का परिचय
ज़हूर नज़र, ज़ुहूर अहमद (1923-1981) प्रमुख प्रगतिशील शाइर जिन्होंने उर्दू नज़्म को नया रूप और भाव-विचार देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ग़ज़लों में भी एक ख़ास रंग पैदा किया। साहीवाल (अब पाकिस्तान में) में जन्म। बचपन में पिता का देहांत हो गया तो पढ़ार्इ की उम्र में तरह तरह के काम करने पड़े, मगर अपने अन्दर की किताब पढ़ना नहीं भूले। एक फ़िल्म के गीत और रेडियो के लिए ड्रामे लिखे।