कुत्ते
इलम-उल-हैवानात के प्रोफ़ेसरों से पूछा, सलोत्रियों से दिरयाफ़्त किया, ख़ुद सर खपाते रहे लेकिन कभी समझ में न आया कि आख़िर कुत्तों का फ़ायदा क्या है? गाय को लीजिए, दूध देती है, बकरी को लीजिए, दूध देती है और मेंगनियाँ भी। ये कुत्ते क्या करते हैं? कहने लगे कि, “कुत्ता वफ़ादार जानवर है।” अब जनाब वफ़ादारी अगर इसी का नाम है कि शाम के सात बजे से जो भौंकना शुरू किया तो लगातार बगै़र दम लिए सुब्ह के छः बजे तक भौंकते चले गये, तो हम लंडूरे ही भले। कल ही की बात है कि रात के ग्यारह बजे एक कुत्ते की तबीअत जो ज़रा गुद-गुदाई तो उन्होंने बाहर सड़क पर आ कर तरह का एक मिस्रा दे दिया। एक-आध मिनट के बाद सामने के बंगले में से एक कुत्ते ने मत्ला अर्ज़ कर दिया। अब जनाब एक कोहना-मश्क़ उस्ताद को जो ग़ुस्सा आया एक हलवाई के चूल्हे में से बाहर लपके और भन्ना के पूरी ग़ज़ल मक़्ता तक कह गए। इस पर शुमाल-ओ-मशरिक़ की तरफ़ से एक क़द्र-शनास कुत्ते ने ज़ोरों की दाद दी। अब तो हज़रत वो मुशाइरा गर्म हुआ कि कुछ न पूछिए। कमबख़्त बाज़ तो दो ग़ज़लें, सेह ग़ज़लें लिख लाए थे। कई एक ने फ़िल-बदीह क़सीदे के क़सीदे पढ़ डाले। वो हंगामा गर्म हुआ कि ठण्डे होने में न आता था। हमने खिड़की में से हज़ारों दफ़ा आर्डर आर्डर पुकारा लेकिन कभी ऐसे मौक़ों पर प्रधान की भी कोई भी नहीं सुनता। अब उनसे कोई पूछे कि मियाँ तुम्हें कोई ऐसा ही ज़रूरी मुशाइरा करना था तो दरिया के किनारे खुली हवा में जाकर तबा-आज़माई करते ये घरों के दरमियान आकर सोतों को सताना कौन सी शराफ़त है?
और फिर हम देसी लोगों के कुत्ते भी कुछ अजीब बदतमीज़ वाक़े हुए हैं। अक्सर तो इनमें से ऐसे क़ौम परस्त हैं कि पतलून-ओ-कोट को देख कर भौंकने लग जाते हैं। ख़ैर ये तो एक हद तक क़ाबिल-ए-तारीफ़ भी है। इसका ज़िक्र ही जाने दीजिए इसके अलावा एक और बात है यानी हमें बारहा डालियाँ लेकर साहब लोगों के बंगलों पर जाने का इत्तिफ़ाक़ हुआ। ख़ुदा की क़सम उनके कुत्तों में वो शाईस्तगी देखी है कि अश-अश करते लौट आएँ हैं। जूँ ही हम बंगले के अन्दर दाख़िल हुए कुत्ते ने बरामदे में खड़े-खड़े ही एक हल्की सी “बख़” कर दी और फिर मुँह बन्द करके खड़ा हो गया। हम आगे बढ़े तो उसने भी चार क़दम आगे बढ़ कर एक नाज़ुक और पाकीज़ा आवाज़ में फिर “बख़” कर दी। चौकीदारी की चौकीदारी मौसीक़ी की मौसीक़ी। हमारे कुत्ते हैं कि न राग न सुर, न सर न पैर। तान पे तान लगाए जाते हैं, बे-ताले कहीं के। न मौक़ा देखते हैं न वक़्त पहचानते हैं। बस गले-बाज़ी किए जाते हैं। घमण्ड इस बात पर है कि तानसेन इसी मुल्क में तो पैदा हुआ था।
इसमें शक नहीं कि हमारे तअल्लुक़ात कुत्तों से ज़रा कशीदा ही रहे हैं लेकिन हमसे क़सम ले लीजिए जो ऐसे मौक़े पर हमने कभी सत्याग्रह से मुँह मोड़ा हो। शायद आप इसको तअल्ली समझें लेकिन ख़ुदा शाहिद है कि आज तक कभी किसी कुत्ते पर हाथ उठ ही न सका। अक्सर दोस्तों ने सलाह दी कि रात के वक़्त लाठी, छड़ी ज़रूर हाथ में रखनी चाहिए कि दाफ़े-उल-बल्लियात है लेकिन हम किसी से ख़्वाह-मख़्वाह अदावत पैदा करना नहीं चाहते। हालाँकि कुत्ते के भौंकते ही हमारी तबई शराफ़त हम पर इस दर्जे ग़ल्बा पा जाती है कि आप हमें अगर उस वक़्त देखें तो यक़ीनन यही समझेंगे कि हम बुज़दिल हैं। शायद आप उस वक़्त ये भी अन्दाज़ा लगा लें कि हमारा गला ख़ुश्क हुआ जाता है। ये अलबत्ता ठीक है। ऐसे मौक़े पर कभी गाने की कोशिश करूँ तो खरज के सुरों के सिवा और कुछ नहीं निकलता। अगर आपने भी हम जैसी तबीअत पाई हो तो आप देखेंगे कि ऐसे मौक़े पर आयत-उल-कुर्सी आप के ज़ेहन से उतर जाएगी। उसकी जगह आप शायद दुआ-ए-क़ुनूत पढ़ने लग जाएँ।
बाज़ औक़ात ऐसा इत्तिफ़ाक़ भी हुआ है कि रात के दो बजे छड़ी घुमाते थिएटर से वापस आ रहे हैं और नाटक के किसी न किसी गीत की तर्ज़ ज़ेह्न में बिठाने की कोशिश कर रहे हैं, चूँकि गीत के अल्फ़ाज़ याद नहीं और नौ-मश्क़ी का आलम भी है इसलिए सीटी पर इक्तिफ़ा की है कि बे-सुरे भी हो गए तो कोई यही समझेगा अंग्रेज़ी मौसीक़ी है। इतने में एक मोड़ पर से जो मुड़े तो सामने एक बकरी बँधी थी। ज़रा तसव्वुर मुलाहज़ा हो। आँखों ने उसे भी कुत्ता देखा। एक तो कुत्ता और फिर बकरी की जसामत का। गोया बहुत ही कुत्ता। बस हाथ पाँव फूल गए। छड़ी की गर्दिश धीमी होते-होते एक निहायत ही ना-माक़ूल, ज़ाविए पर हवा में कहीं ठहर गई। सीटी की मौसीक़ी भी थरथरा कर ख़ामोश हो गई लेकिन क्या मजाल जो हमारी थूथनी की मख़रूती शक्ल में ज़रा भी फ़र्क़ आया हो। गोया एक बे-आवाज़ लय अभी तक निकल रही थी। तिब का मसअला है कि ऐसे मौक़ों पर अगर सर्दी के मौसम में भी पसीना आ जाए तो कोई मुज़ाइक़ा नहीं बाद में फिर सूख जाता है।
चूँकि हम तबअन ज़रा मोहतात हैं इसलिए आज तक कुत्ते के काटने का कभी इत्तिफ़ाक़ नहीं हुआ यानी किसी कुत्ते ने आज तक हमको कभी नहीं काटा। अगर ऐसा सानिहा कभी पेश आया होता तो इस सरगुज़श्त की बजाए आज हमारा मर्सिया छप रहा होता। तारीख़ी मिसरा दुआईया होता कि ‘‘उस कुत्ते की मिट्टी से भी कुत्ता घास पैदा हो’’ लेकिन:
कहूँ किससे मैं कि क्या है सग-ए-रह बुरी बला है
मुझे क्या बुरा था मरना अगर एक बार होता
जब तक इस दुनिया में कुत्ते मौजूद हैं और भौंकने पर मुसिर हैं, समझ लीजिए कि हम क़ब्र में पाँव लटकाए बैठे हैं और फिर इन कुत्तों के भौंकने के उसूल भी तो कुछ निराले हैं। यानी एक तो मुतअद्दी मरज़ है और फिर बच्चों, बूढ़ों सब ही को लाहक़ है। अगर कोई भारी भरकम असफन्द-यार कुत्ता कभी-कभी अपने रोब और दबदबे को क़ायम रखने के लिए भौंक ले तो हम भी चार-ओ-नाचार कह दें कि भई भौंक। (अगरचे ऐसे वक़्त में उसको ज़ंजीर से बँधा होना चाहिए।) लेकिन ये कमबख़्त दो रोज़ा, सेह रोज़ा, दो-दो तीन-तीन तोले के पिल्ले भी तो भौंकने से बाज़ नहीं आते। बारीक आवाज़ ज़रा सा फेफड़ा उसपर भी इतना ज़ोर लगा कर भौंकते हैं कि आवाज़ की लर्ज़िश दुम तक पहुँचती है और फिर भौंकते हैं चलती मोटर के सामने आकर गोया उसे रोक ही तो लेंगे। अब अगर ये ख़ाकसार मोटर चला रहा हो तो क़तअन हाथ काम करने से इंकार कर दें लेकिन हर कोई यूँ उनकी जान बख़्शी थोड़ा ही कर देगा?
कुत्तों के भौंकने पर मुझे सब से बड़ा एितराज़ ये है कि उनकी आवाज़ सोचने के तमाम क़ुवा को मुअत्तल कर देती है। ख़ुसूसन जब किसी दुकान के तख़्ते के नीचे से उनका एक पूरा खुफ़िया जलसा बाहर सड़क पर आ कर तब्लीग़ का काम शुरू कर दे तो आप ही कहिए होश ठिकाने रह सकते हैं? हर एक की तरफ़ बारी बारी मुतवज्जो होना पड़ता है। कुछ उन का शोर, कुछ हमारी सदा-ए-एहतिजाज (ज़ेर-ए-लब) बेढंगी हरकात-ओ-सकनात (हरकात उनकी, सकनात हमारी)। इस हंगामे में दिमाग़ भला ख़ाक काम कर सकता है? अगरचे ये मुझे भी नहीं मालूम कि अगर ऐसे मौक़े पर दिमाग़ काम करे भी तो क्या तीर मार लेगा? बहर-सूरत कुत्तों की ये पर्ले दर्जे की ना-इंसाफ़ी मेरे नज़दीक हमेशा क़ाबिल-ए-नफ़्रीं रही है। अगर उनका एक नुमाइन्दा शराफ़त के साथ हमसे आ कर कह दे कि आली जनाब, सड़क बन्द है तो ख़ुदा की क़सम हम बगै़र चून-ओ-चरा किए वापस लौट जाएँ और ये कोई नई बात नहीं। हमने कुत्तों की दरख़्वास्त पर कई रातें सड़कें नापने में गुज़ार दी हैं लेकिन पूरी मजलिस का यूँ मुत्तफ़िक़ा-व-मुत्तहिदा तौर पर सीना ज़ोरी करना एक कमीना हरकत है। (क़ारईन-ए-िकराम की ख़िदमत में अर्ज़ है कि अगर इनका कोई अज़ीज़-ओ-मोहतरम कुत्ता कमरे में मौजूद हो तो ये मज़मून बुलन्द आवाज़ से न पढ़ा जाए। मुझे किसी की दिल-शिकनी मतलूब नहीं।)
ख़ुदा ने हर क़ौम में नेक अफ़्राद भी पैदा किए हैं। कुत्ते इस कुल्लिए से मुस्तसना नहीं। आपने ख़ुदा तरस कुत्ता भी ज़रूर देखा होगा। अमूमन उसके जिस्म पर तपस्या के असरात ज़ाहिर होते हैं। जब चलता है तो इस मिस्कीनी और इज्ज़ से गोया बार-ए-गुनाह का एहसास आँख नहीं उठाने देता। दुम अक्सर पेट के साथ लगी होती है। सड़क के बीचों-बीच ग़ौर-ओ-फ़िक्र के लिए लेट जाता है और आँखें बन्द कर लेता है। शक्ल बिल्कुल फ़िलास्फ़रों की सी और शजरा देव जॉन्स कलबी से मिलता है। किसी गाड़ी वाले ने मुतवातिर बिगुल बजाया। गाड़ी के मुख़्तलिफ़ हिस्सों को खटखटाया लोगों से कहलवाया। ख़ुद दस बारह दफ़ा आवाज़ें दीं तो आपने सर को वहीं ज़मीन पर रखे-रखे सुर्ख़ मख़्मूर आँखों को खोला। सूरत-ए-हालात को एक नज़र देखा और फिर आँखें बन्द कर लीं। किसी ने एक चाबुक लगा दिया तो आप निहायत इत्मीनान के साथ वहाँ से उठ कर एक गज़ पर जा लेटे और ख़यालात के सिलसिले को जहाँ से वो टूट गया था वहीं से फिर शुरू कर दिया। किसी बाइिस्कल वाले ने घण्टी बजाई तो लेटे-लेटे ही समझ गए कि बाइिस्कल है। ऐसी छिछोरी चीज़ों के लिए वो रास्ता छोड़ देना फ़क़ीरी की शान के ख़िलाफ़ समझते हैं।
रात के वक़्त यही कुत्ता अपनी ख़ुश्क पतली सी दुम को ता-बहद-ए-इम्कान सड़क पर फैला कर रखता है। इससे महज़ ख़ुदा के बर्गुज़ीदा बन्दों की आज़माइश मक़्सूद होती है। जहाँ आपने ग़लती से उसपर पाँव रख दिया, उन्होंने ग़ैज़-ओ-ग़ज़ब के लहजे में आपसे पुर्सिश शुरू कर दी। बच्चा फ़क़ीरों को छेड़ता है। नज़र नहीं आता हम साधू लोग यहाँ बैठे हैं बस उस फ़क़ीर की बद-दुआ से उसी वक़्त राशा शुरू हो जाता है। बाद में कई रातों तक यही ख़्वाब नज़र आते रहते हैं कि बे-शुमार कुत्ते टाँगों से लिपटे हुए हैं और जाने नहीं देते। आँख खुलती है तो पाँव चारपाई की अदवान में फँसे होते हैं।
अगर ख़ुदा मुझे कुछ अर्से के लिए आला क़िस्म के भौंकने और काटने की ताक़त अता फ़रमाए तो जुनून-ए-इन्तिक़ाम मेरे पास काफ़ी मिक़दार में है। रफ़्ता-रफ़्ता सब कुत्ते ईलाज के लिए कसौली पहुँच जाएँ। एक शेर है,
उर्फ़ी तू मीं अन्देश ज़े ग़ौग़ा-ए रक़ीबाँ
आवाज़-ए-सगाँ कम न कुनद रिज़्क़-ए-गदा रा
यही वो ख़िलाफ़-ए-फ़ितरत शाइरी है जो एशिया के लिए बाइस-ए-नंग है। अंग्रेज़ी में एक मसल है कि भौंकते हुए कुत्ते काटा नहीं करते। ये बजा सही, लेकिन कौन जानता है कि एक भौंकता हुआ कुत्ता कब भौंकना बन्द कर दे और काटना शुरू कर दे?
Additional information available
Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.
About this sher
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.
rare Unpublished content
This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.