उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
आज का शब्द
चराग़ाँ
- charaaGaa.n
- چراغاں
शब्दार्थ
चराग़ों का जलना, पंक्तियों में बहुत से दीपक जलाने का कर्म, जलते हुए चराग़ों की पंक्तियाँ, दीपावली, दीपमाला, दीपोत्सव, बहुत से दीपक
आओ तो मेरे सहन में हो जाए रौशनी
मुद्दत गुज़र गई है चराग़ाँ किए हुए
"आ जाओ अब तो ज़ुल्फ़ परेशाँ किए हुए" अशहद बिलाल इब्न-ए-चमन की ग़ज़ल से