एनुअल ऑफ़ उर्दू स्टडीज़
एनुवल ऑफ उर्दू स्टडीज़ अंग्रेज़ी में प्रकाशित होनेवाली पहली ऐसी पत्रिका थी जिसने पश्चिम के अंग्रेज़ीभाषी समाज के बीच उर्दू की साहित्यिक व सृजनात्मक धरोहर को पहुँचाने में मुख्य भूमिका निभाई. इस पत्रिका का सम्पादन सी.एम.नईम और मुहम्मद उमर मेमन ने किया. रेख़्ता पर इस पत्रिका के सारे अंक उपलब्ध हैं. पढ़िए और उर्दू की साहित्यिक, रचनात्मक और सांस्कृतिक विरासत में दिलचस्पी रखने वालों के बीच शेयर कीजिए.