Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Ain Tabish's Photo'

ऐन ताबिश

1958 | गया, भारत

प्रसिद्ध समकालीन शायर, अपनी नज़्मों के लिए मशहूर

प्रसिद्ध समकालीन शायर, अपनी नज़्मों के लिए मशहूर

ऐन ताबिश के शेर

979
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

है एक ही लम्हा जो कहीं वस्ल कहीं हिज्र

तकलीफ़ किसी के लिए आराम किसी का

जहाँ अपने अज़ीज़ों की दीद होती है

ज़मीन-ए-हिज्र पे भी कोई ईद होती है

जी लगा रक्खा है यूँ ताबीर के औहाम से

ज़िंदगी क्या है मियाँ बस एक घर ख़्वाबों का है

बे-हुनर देख सकते थे मगर देखने आए

देख सकते थे मगर अहल-ए-हुनर देख पाए

एक बस्ती थी हुई वक़्त के अंदोह में गुम

चाहने वाले बहुत अपने पुराने थे उधर

एक ख़ुश्बू थी जो मल्बूस पे ताबिंदा थी

एक मौसम था मिरे सर पे जो तूफ़ानी था

इक ज़रा चैन भी लेते नहीं 'ताबिश'-साहब

मुल्क-ए-ग़म से नए फ़रमान निकल आते हैं

आज भी उस के मिरे बीच है दुनिया हाइल

आज भी उस के मिरे बीच की मुश्किल है वही

रोज़ इक मर्ग का आलम भी गुज़रता है यहाँ

रोज़ जीने के भी सामान निकल आते हैं

इसी क़दर है हयात अजल के बीच का फ़र्क़

ये एक धूप का दरिया वो इक किनारा-ए-शाम

तू जो इस दुनिया की ख़ातिर अपना-आप गँवाता है

दिल-ए-मन मेरे मुसाफ़िर काम है ये नादानों का

मैं अपना कार-ए-वफ़ा आज़माऊँगा फिर भी

कहाँ मैं तेरे सितम याद करने वाला हूँ

हर ऐसे-वैसे से क़ुफ़्ल-ए-क़फ़स नहीं खुलता

इस इम्तिहाँ के लिए कुछ हक़ीर होते हैं

मैं उस घड़ी अपने आप का सामना भी करने से भागता हूँ

वो ज़ीना ज़ीना उतरने वाली शबीह जब मुझ में जागती है

Recitation

बोलिए