अज़ीज़ वारसी
ग़ज़ल 38
अशआर 13
जहाँ में हम जिसे भी प्यार के क़ाबिल समझते हैं
हक़ीक़त में उसी को ज़ीस्त का हासिल समझते हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
तुम पे इल्ज़ाम न आ जाए सफ़र में कोई
रास्ता कितना ही दुश्वार हो ठहरा न करो
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
तिरी महफ़िल में फ़र्क़-ए-कुफ़्र-ओ-ईमाँ कौन देखेगा
फ़साना ही नहीं कोई तो उनवाँ कौन देखेगा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
दिल में अब कुछ भी नहीं उन की मोहब्बत के सिवा
सब फ़साने हैं हक़ीक़त में हक़ीक़त के सिवा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
मिरी तक़दीर से पहले सँवरना जिन का मुश्किल है
तिरी ज़ुल्फ़ों में कुछ ऐसे भी ख़म महसूस करता हूँ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए