भगवान दास एजाज़ के दोहे
अकस्मात होने लगी फूलों की बरसात
जब सीमाएँ प्यार की टूटें आधी रात
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
हम इस घर में हैं घिरे जिस के आँख न कान
निकल भागना भी कठिन दाँतों बीच ज़बान
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
ख़ुद ही अपनी मौत का बाँधे है सामान
अनजाने हैं रास्ते राही है नादान
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
जल गई अपनी आग से जंगल की सब घास
धरती तब दुल्हन बने जब हो सावन मास
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
हाँ भई वो भी था समय भोले भाले लोग
सुनते थे कि रात में चिड़िया चुगती चोग
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
मंज़िल से साए की तरह पीछे पीछे जाए
खुले किवाड़ों जब कोई अपना दर खटकाए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
कठिन राह उपकार की इतना रहे ख़याल
पगड़ी ज़रा सी भूल पर देते लोग उछाल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
दोष पराए सर मढ़े भीतर बाहर रोए
हर कोई अपनी राह में आप ही काँटे बोए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
शहनाई की जब कहीं कान पड़े आवाज़
जल बिन मछली की तरह तड़प उठे 'एजाज़'
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
ऊपर जा कर कट गया मैं पतंग मानिंद
उतरा जैसे आँख में कोई मोतियाबिंद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
लगी आत्मा कोसने डसने लगा ख़याल
क्यों दूजे के दोष को इतना दिया उछाल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
कान पकड़ तौबा किए ऐसी बकरी पाल
दूध दिया सो क्या दिया दिया मेंगनी डाल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
दग़ाबाज़ मक्कार के और देख अंदाज़
हाँ रस्सी तो जल गई गए न बल 'एजाज़'
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
आसमान पर छा गई घटा घोर-घनगोर
जाएँ तो जाएँ कहाँ वीराने में शोर
-
टैग : बारिश
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
कहीं तुझे लग जाए न परदेसन की हाए
आ साजन अब लौट के सावन बीता जाए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
सो जा सोने दे मुझे मत कर नींद ख़राब
दाने अपनी गाँठ के बिना भूक मत चाब
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
तू मेरी अर्धांगिनी ली मैं ने सौगंध
आँसू टपके प्यार के कर ली आँखें बंद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
बेगानों से क्या गिला घर में है ग़द्दार
आस-पास रखिए नज़र आँखें रखिए चार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
जो देखा समझा सुना ग़लत रहा मीज़ान
और निकट आ ज़िंदगी हो तेरी पहचान
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
सखी बहुत ओले पड़े बरखा के उपरांत
हुई न कम बिर्हा अगन तन-मन और अशांत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
हम जग में कैसे रहे ज़रा दीजिए ध्यान
रात गुज़ारी जिस तरह दुश्मन-घर मेहमान
-
टैग : ज़िंदगी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
मौसम अच्छा है इसे और अच्छा कर यार
बोले चेहरा देख कर अभी नहीं आसार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
जुगनू चमके आस के उजली हो गई शाम
पंछी उन के गाँव से लाया है पैग़ाम
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
भीतर क्या क्या हो रहा ऐ दिल कुछ तो बोल
एक आँख रोए बहुत एक हँसे जी खोल
-
टैग : तंज़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
थम जा रे बदरा करूँ तेरी जय-जय-कार
पी घर आवें तो बरस बरस मूसला-धार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
कहने लगे अब आइए सर पर है त्यौहार
घर मेरा नज़दीक है तारों के उस पार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
मर गई मारे लाज के पूछा तोड़ा मौन
चूहों को बिल खोदना सिखलाता है कौन
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
वो निर्लज्ज निर्दयी मुझे समझे धोबी घाट
हाथी नाचे खाट पे खाट पड़े चौपाट
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
महानगर में आन के भूले दुआ-सलाम
हम-साया जाने नहीं हमसाए का नाम
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
अभी मिलन को साजना दिन ना बीते चार
सीने पर रख कर शिला दो दिन और गुज़ार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
दुनिया थक गई पूछते रहे सदा हम मौन
समझेगा तेरे सिवा मन की भाषा कौन
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
वो चंचल कल शाम को लिए हाथ में हाथ
लोक लाज को त्याग कर नाची मेरे साथ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
सीने के बल रेंग कर सीमाएँ कीं पार
मैं बौनों के गाँव से गुज़रा पहली बार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
प्यासे होंटों को मिली ठंडी हवा से आँच
दो जिस्मों की आँच से लगा पिघलने काँच
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
दुनिया से ओझल रहे लिया लबादा ओढ़
सारे तन पर छा गया मन का काला कोढ़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
माला जपता नाम की वो दीवाना शाम
अच्छा लगे पुकारता मीरा मीरा नाम
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
कहीं गगन के पार हूँ कहीं बेच पाताल
मेरे चारों ओर है तस्वीरों का जाल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
होगी इक दिन घर मिरे फूलों की बरसात
मैं पगला इस आस में हँसता हूँ दिन रात
-
टैग : उम्मीद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
बातें होंगी प्यार की मिला आज एकांत
नैन उतारें आरती मन का संशय शांत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
झोंकी तोता-चश्म ने मिरी आँख में धूल
बंद लिफ़ाफ़े में मुझे उस ने भेजे शूल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
नैन चैन मौसम समाँ सब कुछ लेता छीन
ये घर अपना है हमें होता नहीं यक़ीन
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
मन अपना बहरूपिया धारे कितने रूप
नटखट पहचाने नहीं चढ़ती ढलती धूप
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
अभी लिफ़ाफ़ा बंद था पढ़ता करता ग़ौर
जो भेजा गुम हो गया लिखो एक ख़त और
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
जोगी आया द्वार पर ख़ाली लौटा काल
रोगी माटी चाट कर उठ बैठा तत्काल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
भांडा सब के सामने दिया भाग ने छोड़
ओले अपने घर पड़े बरखा चारों और
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
नाकों चबवाए चने हम ने कितनी बार
हम-साया बे-शर्म है जब देखो तय्यार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
रात बिताएँगे वहीं आए थे मन ठान
तुम कह कर तो देखते हम झट जाते मान
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
आज मुझी पर खुल गया मेरे दिल का राज़
आई है हँसते समय रोने की आवाज़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
ढिग ढलान रस्ता विकट सावधान अंजान
गाड़ी तेरी काँच की है लोहे का सामान
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
मुझे थमा कर झुनझुना लोग ले गए माल
भलमंसाई में रहे हम ठन-ठन गोपाल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया