हुमैरा रहमान का परिचय
मूल नाम : हुमैरा रहमान
जन्म : 24 Nov 1957
रौशन-दान से धूप का टुकड़ा आ कर मेरे पास गिरा
और फिर सूरज ने कोशिश की मुझ से आँख मिलाने की
हुमैरा रहमान 24 नवंबर, 1957 को पाकिस्तान में पैदा हुईं। पहले रेडियो मुल्तान, पाकिस्तान से मुंसलिक थीं। बाद में बीबीसी में काम किया। अब न्यूयार्क में मुक़ीम हैं, न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में, उर्दू (बैरूनी ज़बान के तौर पर पढ़ाती हैं।) अमेरीका की पाकिस्तानी मुहाजिर कम्यूनिटी में काफ़ी फ़आल हैं। उनके दो शेरी-मजमुए “इंतिसाब” और “इंदिमाल” शाए हो कर मक़बूल-ए-आम हो चुके हैं।