Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
noImage

किशन कुमार वक़ार

किशन कुमार वक़ार के शेर

345
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

हाथ पिस्ताँ पे ग़ैर का पहुँचा

आप भी अब हुए अनार-फ़रोश

आतिशीं हुस्न क्यूँ दिखाते हो

दिल है आशिक़ का कोह-ए-तूर नहीं

बहुत दिनों से हूँ आमद का अपनी चश्म-ब-राह

तुम्हारा ले गया यार इंतिज़ार कहाँ

तुम्हारे इश्क़-ए-अबरू में हिलाल-ए-ईद की सूरत

हज़ारों उँगलियाँ उट्ठीं जिधर से हो के हम निकले

मैं कहूँ आप तुम्हें आप कहें तुम मुझ को

तुम जताते नहीं किस रोज़ तहक्कुम मुझ को

जो मुझ पर है वही है ग़ैर पर लुत्फ़

हुआ है ख़ात्मा इस पर वफ़ा का

ब-क़ैद-ए-वक़्त पढ़ी मैं ने पंजगाना नमाज़

शराब पीने में कुछ एहतियात मुझ को नहीं

गर हुस्न-ए-गंदुमी तिरा उन को था पसंद

आदम ने छोड़ा किस लिए बाग़-ए-बहिश्त को

हुस्न उन का अगर है संगीं-दिल

इश्क़ अपना भी सख़्त बाज़ू है

तोड़ो दिल कि है का'बा का ढाना

ये दो घर हैं मगर बुनियाद है एक

यार ने ख़त्त-ओ-कबूतर के किए हैं टुकड़े

पुर्ज़े काग़ज़ के करें जम्अ' कि पर जम्अ' करें

कुछ ग़म फ़िराक़ का है कुछ वस्ल की ख़ुशी

हूँ उस के ज़ौक़-ओ-शौक़ में मसरूर रात दिन

छुपता नहीं है दिल में कभी राज़ इश्क़ का

ये आग वो है जिस को नहीं ताब संग में

बैठे जो उस गली में मर कर भी उट्ठे हम

इक ढेर गिर के हो गए दीवार की तरह

धूप में रख क़फ़स सय्याद

साया-पर्वरदा-ए-चमन हूँ मैं

मुझी को गालियाँ देते रहे वो

मगर लेता रहा बोसे चटा-चट

है जब से दस्त-गीर-ए-जुनूँ कू-ए-यार में

फिरता हूँ एक पाँव से परकार की तरह

इमसाक में रहेगी पाबंदी-ए-मनी

हरगिज़ नहीं हैं मुग़बचे बिंत-उल-इनब से कम

हम बंदगान-ए-इश्क़ का मस्लक निराला है

काफ़िर की इस में वज़्अ दीं-दार की तरह

मुख़ातब जो ज़ाहिद से तू हो गया

तो उस का भी ठंडा वुज़ू हो गया

बोसा दहन का उस के पाएँगे अपने लब

दाग़ी है मैं ने नोक ज़बान-ए-सवाल की

किस वास्ते लड़ते हैं बहम शैख़-ओ-बरहमन

का'बा किसी का है बुत-ख़ाना किसी का

अश्क-ए-हसरत है आज तूफ़ाँ-ख़ेज़

कश्ती-ए-चश्म की तबाही है

जिस को पास उस ने बिठाया एक दिन

उस को दुनिया से उठाया एक दिन

आरिज़ पे रही ज़ुल्फ़-ए-सियह-फ़ाम हमेशा

पामाल रहा कुफ़्र का इस्लाम हमेशा

एक झूटे के वस्फ़-ए-दंदाँ में

सच्चे मोती सदा पिरोता हूँ

ज़ुल्फ़ अबरू ने तो जान था बाँधा मारा

पर तिरी चश्म ने कर के मुझे बे-जाँ छोड़ा

दिन लगे हैं ये रात को मेरी

चश्म-ए-आहू चराग़-ए-सहरा है

गो बुरा ही दैर हो दस पाँच देखीं सूरतें

का'बे में तो टूटी मूरत भी नज़र आई नहीं

टीम-टाम आइने की जो है वो सब मुँह पर है

आलम-ए-हू के सिवा घर में मगर कुछ भी नहीं

शराब ग़ैर को दे कर जला हर करवट

दिल को आग पे तू सूरत-ए-कबाब फिरा

दयार-ए-इश्क़ में ये मसअला है मुफ़्ता-बिह

ब-जुज़ हराम की रग़बत के कुछ हलाल नहीं

उखड़ी बातों से उस की साबित है

कुछ कुछ आज ग़ैर जड़ के उठा

Recitation

बोलिए