उपनाम : ''निहाल''
मूल नाम : मुंशी अब्दुल ख़ालिक़ निहाल
जन्म : 27 Aug 1901 | बिजनौर, उत्तर प्रदेश
निधन : 29 Dec 1951
मुंशी अब्दुल खालिक़ निहाल 27 अगस्त 1901 को सिवहारा ज़िला बिजनौर में पैदा हुए. फ़ारसी और अंग्रेज़ी की शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोज़गार की तलाश में दिल्ली आ गये और रेल विभाग में मुलाज़िम हो गये. विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गये. 29 दिसम्बर 1951 को कराची में देहांत हुआ.
निहाल सेवहार्वी के तीन काव्य संग्रह ‘गुलबांग-ए-आज़ादी’ ‘निहालिस्तान’ ‘शबाब-ओ-इन्क़लाब’ प्रकाशित हुए. इन संग्रहों से गुज़रते हुए निहाल की रचनात्मक हुनरमंदी और उनके वैचारिक फैलाव का अंदाज़ा होता है.