शहज़ाद अंजुम बुरहानी का परिचय
जन्म : 09 Dec 1986 | बुरहानपुर, मध्य प्रदेश
बुझे शरर हैं हवा-ए-विसाल की ज़द पर
तिरी नज़र का इशारा बता रहा है मुझे
शहज़ाद अंजुम बुरहानी मध्य प्रदेश के तारीख़ी शहर दारुस्सुरूर बुरहानपुर में पैदा हुए। इंटर तक भोपाल बोर्ड से तालीम हासिल की, उसके बाद एम.ए. (उर्दू) देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (इंदौर) से किया। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के तहत जे.आर.एफ़ करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी. प्रोफ़ेसर अबुल कलाम क़ासमी की निगरानी में “आज़ादी के बाद एहितजाजी शायरी” के उन्वान से की। उनकी अब तक पाँच किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।