Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Wahshat Raza Ali Kalkatvi's Photo'

वहशत रज़ा अली कलकत्वी

1881 - 1956 | कोलकाता, भारत

बंगाल के प्रमुख उत्तर – क्लासिकी शायर

बंगाल के प्रमुख उत्तर – क्लासिकी शायर

वहशत रज़ा अली कलकत्वी के शेर

5.2K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

मज़ा आता अगर गुज़री हुई बातों का अफ़्साना

कहीं से तुम बयाँ करते कहीं से हम बयाँ करते

ज़ालिम की तो आदत है सताता ही रहेगा

अपनी भी तबीअत है बहलती ही रहेगी

ज़मीं रोई हमारे हाल पर और आसमाँ रोया

हमारी बेकसी को देख कर सारा जहाँ रोया

कठिन है काम तो हिम्मत से काम ले दिल

बिगाड़ काम मुश्किल समझ के मुश्किल को

और इशरत की तमन्ना क्या करें

सामने तू हो तुझे देखा करें

निशान-ए-मंज़िल-ए-जानाँ मिले मिले मिले

मज़े की चीज़ है ये ज़ौक़-ए-जुस्तुजू मेरा

गर्दन झुकी हुई है उठाते नहीं हैं सर

डर है उन्हें निगाह लड़ेगी निगाह से

मिरे तो दिल में वही शौक़ है जो पहले था

कुछ आप ही की तबीअत बदल गई होगी

कुछ समझ कर ही हुआ हूँ मौज-ए-दरिया का हरीफ़

वर्ना मैं भी जानता हूँ आफ़ियत साहिल में है

जो गिरफ़्तार तुम्हारा है वही है आज़ाद

जिस को आज़ाद करो तुम कभी आज़ाद हो

मेरा मक़्सद कि वो ख़ुश हों मिरी ख़ामोशी से

उन को अंदेशा कि ये भी कोई फ़रियाद हो

मजाल-ए-तर्क-ए-मोहब्बत एक बार हुई

ख़याल-ए-तर्क-ए-मोहब्बत तो बार बार किया

दोनों ने किया है मुझ को रुस्वा

कुछ दर्द ने और कुछ दवा ने

अज़ीज़ अगर नहीं रखता रख ज़लील ही रख

मगर निकाल तू अपनी अंजुमन से मुझे

मेहनत हो मुसीबत हो सितम हो तो मज़ा है

मिलना तिरा आसाँ है तलबगार बहुत हैं

दिल तोड़ दिया तुम ने मेरा अब जोड़ चुके तुम टूटे को

वो काम निहायत आसाँ था ये काम बला का मुश्किल है

हम ने आलम से बेवफ़ाई की

एक माशूक़-ए-बेवफ़ा के लिए

आँख में जल्वा तिरा दिल में तिरी याद रहे

ये मयस्सर हो तो फिर क्यूँ कोई नाशाद रहे

सीने में मिरे दाग़-ए-ग़म-ए-इश्क़-ए-नबी है

इक गौहर-ए-नायाब मिरे हाथ लगा है

तू हम से है बद-गुमाँ सद अफ़्सोस

तेरे ही तो जाँ-निसार हैं हम

किस तरह हुस्न-ए-ज़बाँ की हो तरक़्क़ी 'वहशत'

मैं अगर ख़िदमत-ए-उर्दू-ए-मुअ'ल्ला करूँ

अहल-ए-वफ़ा ख़ाक बने काम तुम्हारा

आग़ाज़ बता देता है अंजाम तुम्हारा

ख़याल तक किया अहल-ए-अंजुमन ने ज़रा

तमाम रात जली शम्अ अंजुमन के लिए

ख़ाक में किस दिन मिलाती है मुझे

उस से मिलने की तमन्ना देखिए

उस दिल-नशीं अदा का मतलब कभी समझे

जब हम ने कुछ कहा है वो मुस्कुरा दिए हैं

वो पूछते हैं कहता हूँ मैं

रही जाती है दिल की दिल में हवस

वो काम मेरा नहीं जिस का नेक हो अंजाम

वो राह मेरी नहीं जो गई हो मंज़िल को

'वहशत' उस बुत ने तग़ाफ़ुल जब किया अपना शिआर

काम ख़ामोशी से मैं ने भी लिया फ़रियाद का

बेजा है तिरी जफ़ा का शिकवा

मारा मुझ को मिरी वफ़ा ने

तेरा मरना इश्क़ का आग़ाज़ था

मौत पर होगा मिरे अंजाम-ए-इश्क़

रुख़-ए-रौशन से यूँ उट्ठी नक़ाब आहिस्ता आहिस्ता

कि जैसे हो तुलू-ए-आफ़्ताब आहिस्ता आहिस्ता

ज़बरदस्ती ग़ज़ल कहने पे तुम आमादा हो 'वहशत'

तबीअत जब हो हाज़िर तो फिर मज़मून क्या निकले

ज़िंदगी अपनी किसी तरह बसर करनी है

क्या करूँ आह अगर तेरी तमन्ना करूँ

तू है और ऐश है और अंजुमन-आराई है

मैं हूँ और रंज है और गोशा-ए-तन्हाई है

आग़ाज़ से ज़ाहिर होता है अंजाम जो होने वाला है

अंदाज़-ए-ज़माना कहता है पूरी हो तमन्ना मुश्किल है

इस ज़माने में ख़मोशी से निकलता नहीं काम

नाला पुर-शोर हो और ज़ोरों पे फ़रियाद रहे

मिशअल-ए-उम्मीद ये एहसान कम नहीं

तारीक शब को तू ने दरख़्शाँ बना दिया

यहाँ हर आने वाला बन के इबरत का निशाँ आया

गया ज़ेर-ए-ज़मीं जो कोई ज़ेर-ए-आसमाँ आया

बढ़ चली है बहुत हया तेरी

मुझ को रुस्वा कर ख़ुदा के लिए

दोनों ने बढ़ाई रौनक़-ए-हुस्न

शोख़ी ने कभी कभी हया ने

क़द्रदानी की कैफ़ियत मालूम

ऐब क्या है अगर हुनर हुआ

तुम्हारा मुद्दआ ही जब समझ में कुछ नहीं आया

तो फिर मुझ पर नज़र डाली ये तुम ने मेहरबाँ कैसी

बज़्म में उस बे-मुरव्वत की मुझे

देखना पड़ता है क्या क्या देखिए

नहीं मुमकिन लब-ए-आशिक़ से हर्फ़-ए-मुद्दआ निकले

जिसे तुम ने किया ख़ामोश उस से क्या सदा निकले

सच कहा है कि ब-उम्मीद है दुनिया क़ाइम

दिल-ए-हसरत-ज़दा भी तेरा तमन्नाई है

अभी होते अगर दुनिया में 'दाग़'-ए-देहलवी ज़िंदा

तो वो सब को बता देते है 'वहशत' की ज़बाँ कैसी

'वहशत' सुख़न लुत्फ़-ए-सुख़न और ही शय है

दीवान में यारों के तो अशआर बहुत हैं

बढ़ा हंगामा-ए-शौक़ इस क़दर बज़्म-ए-हरीफ़ाँ में

कि रुख़्सत हो गया उस का हिजाब आहिस्ता आहिस्ता

दिल को हम कब तक बचाए रखते हर आसेब से

ठेस आख़िर लग गई शीशे में बाल ही गया

हर चंद 'वहशत' अपनी ग़ज़ल थी गिरी हुई

महफ़िल सुख़न की गूँज उठी वाह वाह से

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 13-14-15 December 2024 - Jawaharlal Nehru Stadium , Gate No. 1, New Delhi

Get Tickets
बोलिए