ज़ौक़ ओ शौक़
रोचक तथ्य
(Many of these couplets were written in Palestine) (Daregh aamadam zaa.n hama bustaa.n--Tahi dast raftan suu-e- dostaa.n) (Bal-e-Jibril)
क़ल्ब ओ नज़र की ज़िंदगी दश्त में सुब्ह का समाँ
चश्मा-ए-आफ़्ताब से नूर की नद्दियाँ रवाँ!
हुस्न-ए-अज़ल की है नुमूद चाक है पर्दा-ए-वजूद
दिल के लिए हज़ार सूद एक निगाह का ज़ियाँ!
सुर्ख़ ओ कबूद बदलियाँ छोड़ गया सहाब-ए-शब!
कोह-ए-इज़म को दे गया रंग-ब-रंग तैलिसाँ!
गर्द से पाक है हवा बर्ग-ए-नख़ील धुल गए
रेग-ए-नवाह-ए-काज़िमा नर्म है मिस्ल-ए-पर्नियाँ
आग बुझी हुई इधर, टूटी हुई तनाब उधर
क्या ख़बर इस मक़ाम से गुज़रे हैं कितने कारवाँ
आई सदा-ए-जिब्रईल तेरा मक़ाम है यही
एहल-ए-फ़िराक़ के लिए ऐश-ए-दवाम है यही
किस से कहूँ कि ज़हर है मेरे लिए मय-ए-हयात
कोहना है बज़्म-ए-कायनात ताज़ा हैं मेरे वारदात!
क्या नहीं और ग़ज़नवी कारगह-ए-हयात में
बैठे हैं कब से मुंतज़िर अहल-ए-हरम के सोमनात!
ज़िक्र-ए-अरब के सोज़ में, फ़िक्र-ए-अजम के साज़ में
ने अरबी मुशाहिदात, ने अजमी तख़य्युलात
क़ाफ़िला-ए-हिजाज़ में एक हुसैन भी नहीं
गरचे है ताब-दार अभी गेसू-ए-दजला-ओ-फ़ुरात!
अक़्ल ओ दिल ओ निगाह का मुर्शिद-ए-अव्वलीं है इश्क़
इश्क़ न हो तो शर-ओ-दीं बुतकद-ए-तसव्वुरात!
सिदक़-ए-ख़लील भी है इश्क़ सब्र-ए-हुसैन भी है इश्क़!
म'अरका-ए-वजूद में बद्र ओ हुनैन भी है इश्क़!
अाया-ए-कायनात का म'अनी-ए-देर-याब तू!
निकले तिरी तलाश में क़ाफ़िला-हा-ए-रंग-ओ-बू!
जलवतियान-ए-मदरसा कोर-निगाह ओ मुर्दा-ज़ाैक़
जलवतियान-ए-मयकदा कम-तलब ओ तही-कदू!
मैं कि मिरी ग़ज़ल में है आतिश-ए-रफ़्ता का सुराग़
मेरी तमाम सरगुज़िश्त खोए हुओं की जुस्तुजू!
बाद-ए-सबा की मौज से नश-नुमा-ए-ख़ार-अो-ख़स!
मेरे नफ़स की मौज से नश-ओ-नुमा-ए-आरज़ू!
ख़ून-ए-दिल ओ जिगर से है मेरी नवा की परवरिश
है रग-ए-साज़ में रवाँ साहिब-ए-साज़ का लहू!
फुर्सत-ए-कशमुकश में ईं दिल बे-क़रार रा
यक दो शिकन ज़्यादा कुन गेसू-ए-ताबदार रा
लौह भी तू, क़लम भी तू, तेरा वजूद अल-किताब!
गुम्बद-ए-आबगीना-रंग तेरे मुहीत में हबाब!
आलम-ए-आब-ओ-ख़ाक में तेरे ज़ुहूर से फ़रोग़
ज़र्रा-ए-रेग को दिया तू ने तुलू-ए-आफ़्ताब!
शौकत-ए-संजर-ओ-सलीम तेरे जलाल की नुमूद!
फ़क़्र-ए-'जुनेद'-ओ-'बायज़ीद' तेरा जमाल बे-नक़ाब!
शौक़ तिरा अगर न हो मेरी नमाज़ का इमाम
मेरा क़याम भी हिजाब! मेरा सुजूद भी हिजाब!
तेरी निगाह-ए-नाज़ से दोनों मुराद पा गए
अक़्ल, ग़याब ओ जुस्तुजू! इश्क़, हुज़ूर ओ इज़्तिराब!
तीरा-ओ-तार है जहाँ गर्दिश-ए-आफ़ताब से!
तब-ए-ज़माना ताज़ा कर जल्वा-ए-बे-हिजाब से!
तेरी नज़र में हैं तमाम मेरे गुज़िश्ता रोज़ ओ शब
मुझ को ख़बर न थी कि है इल्म-ए-नख़ील बे-रुतब!
ताज़ा मिरे ज़मीर में म'अर्क-ए-कुहन हुआ!
इश्क़ तमाम मुस्तफ़ा! अक़्ल तमाम बू-लहब!
गाह ब-हीला मी-बरद, गाह ब-ज़ोर मी-कशद
इश्क़ की इब्तिदा अजब इश्क़ की इंतिहा अजब!
आलम-ए-सोज़-ओ-साज़ में वस्ल से बढ़ के है फ़िराक़
वस्ल में मर्ग-ए-आरज़ू! हिज्र में ल़ज़्जत-ए-तलब!
एेन-ए-विसाल में मुझे हौसला-ए-नज़र न था
गरचे बहाना-जू रही मेरी निगाह-ए-बे-अदब!
गर्मी-ए-आरज़ू फ़िराक़! शोरिश-ए-हाव-ओ-हू फ़िराक़!
मौज की जुस्तुजू फ़िराक़! क़तरे की आबरू फ़िराक़!
- पुस्तक : کلیات اقبال (पृष्ठ 403)
- रचनाकार : علامہ اقبال
- प्रकाशन : ایجوکیشنل پبلشنگ ہاؤس،دہلی (2014)
Additional information available
Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.
About this sher
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.
rare Unpublished content
This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.