ताज-महल पर चित्र/छाया शायरी
ताज-महल को दुनिया-भर
में मोहब्बत की एक ज़िंदा अलामत के तौर पर देखा जाता है और सारी दुनिया के आशिक़ों के दिल इस इमारत से मोहब्बत के इसी रिश्ते से जुड़े हैं। आपके दिल में भी इस इमारत को देख कर या उस के बारे में सुन कर एक गर्मी सी पैदा हो जाती होगी। लेकिन शायरी में ताज-महल और मोहब्बत की ये कहानी एक और ही रंग में नज़र आती है। इस कहानी का ये नया रंग आप को हैरान कर देगा।
![तुम से मिलती-जुलती मैं आवाज़ कहाँ से लाऊँगा तुम से मिलती-जुलती मैं आवाज़ कहाँ से लाऊँगा](https://rekhta.pc.cdn.bitgravity.com/Images/ShayariImages/tum-se-miltii-jultii-main-aavaaz-kahaan-se-laauungaa-couplets-saghar-azmi_medium.png)
-
इश्क़और 2 अन्य