Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Ateequllah's Photo'

अतीक़ुल्लाह

1941 | दिल्ली, भारत

ख्यातिप्राप्त आलोचक और शायर, दिल्ली विश्वविद्यालय में उर्दू के प्रोफ़ेसर रहे

ख्यातिप्राप्त आलोचक और शायर, दिल्ली विश्वविद्यालय में उर्दू के प्रोफ़ेसर रहे

अतीक़ुल्लाह के शेर

877
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

आइना आइना तैरता कोई अक्स

और हर ख़्वाब में दूसरा ख़्वाब है

ज़रा से रिज़्क़ में बरकत भी कितनी होती थी

और इक चराग़ से कितने चराग़ जलते थे

कुछ बदन की ज़बान कहती थी

आँसुओं की ज़बान में था कुछ

रेल की पटरी ने उस के टुकड़े टुकड़े कर दिए

आप अपनी ज़ात से उस को बहुत इंकार था

वो रात नींद की दहलीज़ पर तमाम हुई

अभी तो ख़्वाब पे इक और ख़्वाब धरना था

मुझ में ख़ुद मेरी अदम-मौजूदगी शामिल रही

वर्ना इस माहौल में जीना बड़ा दुश्वार था

किस के पैरों के नक़्श हैं मुझ में

मेरे अंदर ये कौन चलता है

इस गली से उस गली तक दौड़ता रहता हूँ मैं

रात उतनी ही मयस्सर है सफ़र उतना ही है

हर मंज़र के अंदर भी इक मंज़र है

देखने वाला भी तो हो तय्यार मुझे

लम्स की शिद्दतें महफ़ूज़ कहाँ रहती हैं

जब वो आता है कई फ़ासले कर जाता है

फ़ज़ा में हाथ तो उट्ठे थे एक साथ कई

किसी के वास्ते कोई दुआ करता था

कहाँ पहुँच के हदें सब तमाम होती हैं

इस आसमान से नीचे उतर के देखा जाए

किसी इक ज़ख़्म के लब खुल गए थे

मैं इतनी ज़ोर से चीख़ा नहीं था

तुम ने तो फ़क़त उस की रिवायत ही सुनी है

हम ने वो ज़माना भी गुज़रते हुए देखा

अपने सूखे हुए गुल-दान का ग़म है मुझ को

आँख में अश्क का क़तरा भी नहीं है कोई

हम ज़मीं की तरफ़ जब आए थे

आसमानों में रह गया था कुछ

ये देखा जाए वो कितने क़रीब आता है

फिर इस के बाद ही इंकार कर के देखा जाए

पानी था मगर अपने ही दरिया से जुदा था

चढ़ते हुए देखा उतरते हुए देखा

कोई शब ढूँडती थी मुझ को और मैं

तिरी नींदों में जा कर सो गया था

वो बात थी तो कई दूसरे सबब भी थे

ये बात है तो सबब दूसरा नहीं होगा

ख़्वाबों की किर्चियाँ मिरी मुट्ठी में भर जाए

आइंदा लम्हा अब के भी यूँही गुज़र जाए

बड़ी चीज़ है ये सुपुर्दगी का महीन पल

समझ सको तो मुझे गँवा के भी देखना

दिन के हंगामे जिला देते हैं मुझ को वर्ना

सुब्ह से पहले कई मर्तबा मर जाता हूँ

ये राह-ए-तलब यारो गुमराह भी करती है

सामान उसी का था जो बे-सर-ओ-सामाँ था

अभी तो काँटों-भरी झाड़ियों में अटका है

कभी दिखाई दिया था हरा-भरा वो भी

तिरे फ़लक ही से टूटने वाली रौशनी के हैं अक्स सारे

कहीं कहीं जो चमक रहे हैं हुरूफ़ मेरी इबारतों में

सफ़र-गिरफ़्ता रहे कुश्तगान-ए-नान-ओ-नमक

हमारे हक़ में कोई फ़ैसला करता था

कुछ और दिन अभी इस जा क़याम करना था

यहाँ चराग़ वहाँ पर सितारा धरना था

Recitation

बोलिए