Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
noImage

नसीम देहलवी

1799/ 1800 - 1866 | दिल्ली, भारत

नसीम देहलवी के शेर

330
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

नाम मेरा सुनते ही शर्मा गए

तुम ने तो ख़ुद आप को रुस्वा किया

आँखों में है लिहाज़ तबस्सुम-फ़िज़ा हैं लब

शुक्र-ए-ख़ुदा के आज तो कुछ राह पर हैं आप

कुफ़्र-ओ-दीं के क़ाएदे दोनों अदा हो जाएँगे

ज़ब्ह वो काफ़िर करे मुँह से कहें तकबीर हम

सैलाब-ए-चश्म-ए-तर से ज़माना ख़राब है

शिकवे कहाँ कहाँ हैं मिरे आब-दीदा के

रब्त-ए-बाहम के मज़े बाहम रहें तो ख़ूब हैं

याद रखना जान-ए-जाँ गर मैं नहीं तो तू नहीं

का'बा नहीं है ज़ाहिद-ए-ग़ाफ़िल निशान-ए-दोस्त

दिल ढूँड आशिक़ों का यही है मकान-ए-दोस्त

क्या उस हराम-ख़ोर को जुज़ मुर्दा है नसीब

आया मुँह में गोर के लुक़्मा हलाल का

तिरा जमाल बना मैं कभी, कभी एहसाँ

ग़रज़ ये थी कि मुझे बरगुज़ीदा होना था

मतलब है मिरा आरिज़-ए-पुर-नूर का जल्वा

आशिक़ हूँ तिरा नाम को बंदा हूँ ख़ुदा का

'नसीम'-ए-देहलवी हम मोजिद-ए-बाब-ए-फ़साहत हैं

कोई उर्दू को क्या समझेगा जैसा हम समझते हैं

सकिनान-ए-चर्ख़-ए-मुअल्ला बचो बचो

तूफ़ाँ हुआ बुलंद मिरे आब-दीदा का

कभी आग़ोश में रहता कभी रुख़्सारों पर

काश आफ़त-ए-जाँ मैं तिरा आँसू होता

मज़मून के भी शे'र अगर हों तो ख़ूब हैं

कुछ हो नहीं गई ग़ज़ल-ए-आशिक़ाना फ़र्ज़

गुंग हैं जिन को ख़मोशी का मज़ा होता है

दहन-ए-ज़ख़्म में ख़ुद क़ुफ़्ल-ए-हया होता है

कार-ए-दीं या फ़िक्र-ए-दुनिया कीजिए

ज़िंदगी थोड़ी है क्या क्या कीजिए

हर्फ़ों के मिले जोड़ बढ़ा हुस्न रक़म का

हर लफ़्ज़ के पैवंद में बख़िया है क़लम का

कसरत-ए-दौलत में लुत्फ़-ए-ख़ाना-बरबादी भी है

शहद के होने से लुट जाता है घर ज़ंबूर का

मतलब की बात कह सके उन से रात-भर

मा'नी भी मुँह छुपाए हुए गुफ़्तुगू में था

निकलते हैं बराबर अश्क मेरी दोनों आँखों से

मता-ए-दर्द तुलने की तराज़ू हो तो ऐसी हो

तसद्दुक़ होने वाले पिस जाएँ

उठाए हाथ से दामन को चलिए

रोज़ हो जाती हैं हम से एक दो अठखेलियाँ

नौजवानी आज तक बाक़ी है चर्ख़-ए-पीर की

भूलती हैं कब निगाहें चश्म-ए-जादू-ख़ेज़ की

हम को सामान-ए-फ़रामोशी सब अपना याद है

अल्लाह रे तरद्दुद-ए-ख़ातिर की कसरतें

तूदा बना दिया मुझे गर्द-ए-मलाल का

चर्ख़-ए-पीर ज़ोर-ए-जवानी से दर-गुज़र

अब पास चाहिए तुझे पुश्त-ए-ख़मीदा का

हुब्ब-ए-दुनिया उल्फ़त-ए-ज़र दिल से दम-भर कम नहीं

उस पर ज़ाहिद इरादा है ख़ुदा की याद का

अबरू में ख़म जबीन में चीं ज़ुल्फ़ में शिकन

आया जो मेरा नाम तो किस किस में बल पड़े

हुस्न-ए-बरहनगी के उठाते बड़े मज़े

होता रूह को जो लिबास-ए-बदन हिजाब

मीज़ान-ए-अदालत हैं मिरे दीदा-ए-पुर-आब

हम-वज़्न हर आँसू का हर आँसू नज़र आया

शौक़-ए-शराब ख़्वाहिश-ए-जाम-ओ-सुबू नहीं

है सब हराम जब से कि पहलू में तू नहीं

आवाज़ की तरह से बैठेंगे आज जाँ

देखें तो आप क्यूँकर हम को उठा ही देंगे

मज़ा मतला का दे फ़िक्र-ए-दो-पहलू हो तो ऐसी हो

रहें हिस्से बराबर बैत-ए-अबरू हो तो ऐसी हो

तुम्हारे हुस्न ने हर दाँव में उसे जीता

हज़ार तरह से घट-बढ़ के बाज़ी हारा चाँद

ख़्वाहिश-ए-वस्ल से ख़त पढ़ने के क़ाबिल रहा

लिपटे अल्फ़ाज़ से अल्फ़ाज़ मुकर्रर हो कर

सैकड़ों मन से भी ज़ंजीर मिरी भारी है

वाह क्या शौकत-ए-सामान-ए-गुनह-गारी है

कुछ अजब तासीर थी उस बुत के नज़्ज़ारे में भी

जो मुसलमाँ उस तरफ़ गुज़रा बरहमन हो गया

जब फ़स्ल-ए-गुल आती है सदा देती है वहशत

ज़ंजीर का ग़ुल नारा-ए-मस्ताना है उस का

पड़ गई छींट तो इतना ख़फ़ा हो वाइ'ज़

मय रहेगी तिरी आग़ोश में दुख़्तर हो कर

एक से दो दाग़ दो से चार फिर तो सैकड़ों

खिलते खिलते फूल सीने पर गुलिस्ताँ हो गया

रात-दिन बाज़ू-ए-मिज़्गाँ पे बँधा रहता है

है मिरा अश्क मिरे दीदा-ए-तर का ता'वीज़

यूँ नीची किए गर्दन को चलिए

ज़रा ऊँची किए चितवन को चलिए

अब वो गली जा-ए-ख़तर हो गई

हाल से लोगों को ख़बर हो गई

वो जिस रस्ते से निकले देख लेना

कि उस रस्ते में फिर रस्ता होगा

अदब-ए-बादा-परस्ती गया मस्ती में

सूरत-ए-काबा तवाफ़-ए-दर-ए-मय-खाना है

ठंडी कभी होंगी क्या गर्मियाँ तुम्हारी

आख़िर 'नसीम' का दिल कब तक जलाइएगा

मैं हूँ इक और ही लैला का माइल

तसल्ली क्या मिरी महमिल से होगी

साकिन-ए-मस्जिद कभी गह मोतकिफ़ है दैर का

मिल्लत-ओ-दीन-ए-'नसीम'-ए-देहलवी रिंदाना है

आँसू पोंछेंगे कब तक अहबाब

टपका रुकेगा चश्म-ए-तर का

प्यार से दुश्मन के वो आलम तिरा जाता रहा

ऐसे लब चूसे कि बोसों का मज़ा जाता रहा

ऐसे मुसाफ़िरान-ए-अदम तंग-दिल गए

मुँह भी किया आलम-ए-ईजाद की तरफ़

ख़ूब ही फिर तो समझता मैं दिल-ए-दुश्मन से

एक साअ'त मिरे पहलू में अगर तू होता

Recitation

बोलिए