शायर जमाली के शेर
तुम आसमाँ की बुलंदी से जल्द लौट आना
हमें ज़मीं के मसाइल पे बात करनी है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
छुप गया ईद का चाँद निकल कर देर हुई पर जाने क्यों
नज़रें अब तक टिकी हुई हैं मस्जिद के मीनारों पर
और अगर हो न सके कुछ भी उजालों की सबील
इक चराग़ अपने लहू से ही जला दें हम लोग
यूँ भी कट सकते हैं ये तिश्ना-लबी के लम्हात
बैठ कर बज़्म में साक़ी को दुआ दें हम लोग
जिस के साए में तअ'स्सुब की तपिश शामिल हो
वक़्त कहता है वो दीवार गिरा दें हम लोग
-
टैग : साया
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड