आतिफ़ वहीद यासिर
ग़ज़ल 4
अशआर 4
इश्क़ जैसे कहीं छूने से भी लग जाता हो
कौन बैठेगा भला आप के बीमार के साथ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
रहज़नों के हाथ सारा इंतिज़ाम आया तो क्या
फिर वफ़ा के मुजरिमों में मेरा नाम आया तो क्या
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
मिरी राख में थीं कहीं कहीं मेरे एक ख़्वाब की किर्चियाँ
मेरे जिस्म-ओ-जाँ में छुपा हुआ तिरी क़ुर्बतों का ख़याल था
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
किस के बदन की नर्मियाँ हाथों को गुदगुदा गईं
दश्त-ए-फ़िराक़-ए-यार को पहलू-ए-यार कर दिया
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए