अफ़क़र मोहानी का परिचय
उपनाम : 'अफ़क़र'
मूल नाम : मौलाना सैयय्द मोहम्म्द हुसैन
जन्म : 31 Jul 1887 | मोहान, उत्तर प्रदेश
निधन : 03 Nov 1971 | लखनऊ, उत्तर प्रदेश
अफ़्क़र मोहानी,सय्यद मोहम्मद हुसैन (1887-1971) मोहान (उत्तर प्रदेश) में पैदा हुए। ‘सिराज’लखनवी के साथ अदबी मुक़द्दमे-बाज़ी के लिए मशहूर जिसके वकील आनंद नारायण ‘मुल्ला’थे। लखनऊ से साहित्यिक पत्रिका ‘जाम-ए-जहाँ नुमा’ नि कालते थे जिस में समसामयिक शाइरों की ज़बान और बयान पर आलोचना की जाती थी। "सूफ़ी-मिज़ाज थे जो नए साहित्यिक माहौल में पारंपरिक काव्य-मूल्यों को सीने से लगाए रहे।