उपनाम : ''अजमल''
मूल नाम : अबूल फ़ज़ल नासिरुद्दीन सय्यद मसुऊद मोहम्मद अजमल
जन्म : 01 Mar 1932 | इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
निधन : 06 Aug 1993 | दिल्ली, भारत
आरज़ू थी खींचते हम भी कोई अक्स-ए-हयात
क्या करें अब के लहू आँखों से टपका ही नहीं
अजमल अजमली एक मार्च 1932 को इलाहाबाद के एक प्रसिद्ध शैक्षिक,साहित्यिक और सूफ़ी परम्परा के घराने में पैदा हुए. उनके पिता दाएरा शाह अजमल के सज्जादा नशीं थे. अजमली की परवरिश ख़ानक़ाही वातावरण में हुई. 1955 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बी.ए. और 1957 में एम.ए.किया. 1964 में ‘उर्दू के अफ़सानवी अदब में अवामी ज़िन्दगी की अक्कासी’ विषय पर शोधग्रंथ लिखकर डी.फ़िल. की डिग्री प्राप्त की. इस्लामिया कालेज श्रीनगर में उर्दू के उस्ताद रहे. 1964 में दिल्ली आ गये और सोवियत इन्फार्मेशन सर्विस में रिसाला ‘सोवियत देस’ के सम्पादक मंडल में शामिल हो गये. 1990 तक इस पत्रिका से सम्बद्ध रहे.
अजमल अजमली ने 1990 में अपनी शाइरी का संचयन ‘सफ़रज़ाद’ नाम से प्रकाशित किया. शाइरी के अलावा उन्होंने ‘उर्दू से हिन्दुओं का ता’ल्लुक़’ और ‘शाइरे आतिश नवा: क़ाज़ी नज़रुल इस्लाम की शाइरी और सवानिह’ जैसी दो किताबें भी लिखीं और अनगिनत आनुवाद भी किये. अजमल अजमली शाइरी और ज़िन्दगी दोनोँ स्तर पर प्रगतिवादी विचारधारा से बहुत प्रभावित थे. वह एक लम्बे समय तक आंदोलन के सक्रिय सदस्य रहे. 06 अगस्त 1993 को दिल्ली में देहांत हुआ.