उपनाम : 'अख़्तर'
मूल नाम : मुहम्मद अयूब अंसारी
जन्म : 05 Aug 1920 | आगरा, उत्तर प्रदेश
निधन : 18 Aug 1958
अख़तर अंसारी का नाम मुहम्मद अयूब अंसारी था,अख़तर तख़ल्लुस अपनाया. 5 अगस्त 1920 को आगरा में पैदा हुए. देश विभाजन के बाद कराची चले गये. अदबी दुनिया में अख़तर अंसारी की हचान उनकीं शायरी और साहित्यिक पत्रकारिता के अध्याय में उनकी निरन्तर कोशिशों के द्वारा स्थापित हुई. कराची चले जाने के बाद अख़तर अंसारी ने माहनामा “ नशेमन “ और “ मशरिक़ “ का सम्पादन किया. फिर हैदराबाद (सिंध) में अपने प्रवास के दौरान मशहूर अदबी रिसाला “ नई क़दरें “ निकाला. अख़तर अंसारी
की शायरी और नस्र में अनगिनत किताबें प्रकाशित हुईं. काव्य संग्रह : ‘कैफ़ व रंग’ ‘नालाए पाबंद ने’ ‘जामे नौ’ ‘दिले रुसवा’ ‘लबे गुफ़्तार’. नस्री किताबें : ‘नज़रियात’ ‘जमाले आगही’ ‘अकबर इस दौर में’ ‘फ़िर्दौसे मुग़लिया’ ‘निगारशात’ ‘अदबी राबते’.