अल्ताफ़ मशहदी का परिचय
अल्ताफ़ मशहदी, सय्यद अल्ताफ़ हुसैन मशहदी (1914-1981 ) रूमानी शाइर जो देश-प्रेम और ग़रीबों¬-मज़्दूरों के हक़ में आवाज़ उठाने वाली शाइरी के लिए मशहूर हुए। बुनयादी तौर पर नज़्में और गीत लिखे। ग़ज़लें बहुत कम कहीं। सरगोधा (अब पाकिस्तान) के जमींदार घराने में पैदाइश। पत्रकारिता में भी सक्रिय।