औज लखनवी का परिचय
उपनाम : 'औज'
मूल नाम : मिर्ज़ा मोहम्मद जाफ़र औज
जन्म : 15 Feb 1853 | लखनऊ, उत्तर प्रदेश
निधन : 18 Apr 1917 | लखनऊ, उत्तर प्रदेश
संबंधी : सय्यद अफ़ज़ल हुसैन साबित (शिष्य)
औज लखनवी, मिर्ज़ा मोहम्मद जा’फ़र (1853-1917) लखनऊ के बाकमाल मर्सिया-गो मिर्ज़ा सलामत अ’ली ‘दबीर’ के साहबज़ादे थे। मर्सिया-गोई में वालिद की विरासत को रौशन किया। ग़ज़ल कम कहते थे मगर उस में एक रंग था।