उपनाम : '’आज़ाद’'
मूल नाम : आज़ाद गुलाटी
जन्म : 15 Jul 1935 | मियाँवाली, पंजाब
आज आईने में ख़ुद को देख कर याद आ गया
एक मुद्दत हो गई जिस शख़्स को देखे हुए
आज़ाद गुलाटी की गिनती नयी ग़ज़ल के अच्छे शायरों में होती है। वह पंजाब के जिला मियाँवाली के क़स्बे काला बाग़ में 1935 में पैदा हुए। अंग्रेज़ी साहित्य में पंजाब यूनिवर्सिटी से एम. ए. किया और पठन-पाठन के व्यवसाय से जुड़ गये। ख़ालसा कालेज जिला लुधियाना में अंग्रेज़ी के प्रोफ़ेसर रहे।
आज़ाद गुलाटी के कई काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। ‘आग़ौश-ओ-ख़याल’, ‘अज़्कार’, ‘जिस्मों का बनबास’, ‘तिकोन का कर्ब’, ‘दश्त-ए-सदा’, ‘नये मौसमों के गुलाब’, ‘नयी गज़लें’, ‘आब-ए-सराब’ वग़ैरह।