बेख़ुद देहलवी
ग़ज़ल 58
अशआर 77
अदाएँ देखने बैठे हो क्या आईने में अपनी
दिया है जिस ने तुम जैसे को दिल उस का जिगर देखो
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
अदाएँ देखने बैठे हो क्या आईने में अपनी
दिया है जिस ने तुम जैसे को दिल उस का जिगर देखो
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
जादू है या तिलिस्म तुम्हारी ज़बान में
तुम झूट कह रहे थे मुझे ए'तिबार था
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए